सीसीएल में धूम-धाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-06-2023


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 05 जून को सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में आयोजित पर्यावरण कार्यक्रम में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त), श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री बी. साईराम, सीवीओ, श्री पंकज कुमार, विभागाध्‍यक्ष (पर्यावरण) श्री राज कुमार सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं बड़ी संख्‍या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में निदेशकगण एवं सीवीओ द्वारा पर्यावरण ध्वज को फहराया गया। इस अवसर पर कर्मियों ने मिशन लाईफ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया। इसके उपरांत निदेशकगण एवं सीवीओ ने पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।   

अवसर विशेष पर निदेशक (वित्‍त), श्री पवन कुमार मिश्रा ने अध्यक्ष, कोल इंडिया, श्री प्रमोद अग्रवाल का ‘पर्यावरण संदेश’ पढ़कर सभी को सुनाया एवं सभी से पर्यावरण में महत्‍वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री बी. साईराम ने उपस्थित सभी को पर्यावरण के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि हम दैनिक जीवन में अपने छोटे-छोटे योगदान देकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा खनन के उपरांत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर ‘ईको पार्क को विकसित किया जाता है। सीसीएल हर वर्ष अपने कमांड क्षेत्रों में वृहद स्‍तर पर पौधारोपण करता है। इस वर्ष भी 220 हेक्‍टेयर भूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्‍य है। 

निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र ने सभी से पर्यावरण में अपना योगदान अधिक से अधिक देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘"प्लास्टिक प्रदुषण के समाधान" पर विस्‍तार से चर्चा करते हुये आग्रह किया कि आप स्वयं भी आगे बढ़कर पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर सकते है।

निदेशक (वित्‍त), श्री पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोपरि स्थान देना होगा ताकि हमारी अगली पीढ़ी पर्यावरण का लाभ ले सकें।
 
सीवीओ श्री पंकज कुमार ने कहा कि जल, वायु जीवन के लिए अति आवश्‍यक है और हमें इसे अगली पीढ़ी के लिए सहेज कर रखना है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍नति के साथ-साथ पर्यावरण भी जरूरी है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के सभी पहलूओं पर ध्‍यान देना होगा । 

पर्यावरण दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कृत कर उन्‍हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। ज्ञातव्‍य हो कि कमांड क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में पौधा एवं जुट बैग का वितरण किया गया 

मंच संचालन मुख्‍य प्रबंधक (पर्यावरण), सुश्री संगीता ने किया।