खुली खदान परियोजना के लिये तीन टायर वर्कशाप की सुविधा है, जिसका संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित है

अनुरक्षण कार्य, रनिंग ब्रेकडाउन अनुरक्षण तथा अतिरिक्त पुर्जो आदि को बदलने के लिये प्रतिदिन, समय समय पर हर परियोजना में परियोजना, यूनिट वर्कशाप.

तीन रीजनल रिपेयर शॉप (जरंगडीह, तापिन नार्थ तथा डकरा) कार्यरत है जहॉ एचईएमएम की ओवरहालिंग, उपकरणों का रिपेयर तथा अन्य बड़े रिपेयर किये जाते है जो परियोजना, यूनिट के वर्कशाप में नहीं हो पाता।

►बरकाकाना में पूरी सुविधा से युक्त एक सेन्ट्रल वर्कशाप है जहॉं विभिन्न खदानों के उपकरण का नियोजित ढंग से रिपेयर किया जाता है, इन्जन, ट्रांसमिशन, डीसी, एसी मोटर तथा शावल और ड्रिल का जनरेटर का अनुरक्षण तथा शाफ्ट, बुश का निर्माण, गैयर कटिंग स्टील स्ट्रकचर का फेब्रीकेशन, कास्टिंग और टायर री‌ट्रेडिंग किया जाता है।

अनुरक्षण और रिपेयर की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास हो रहा है ।सेन्ट्रल वर्कशाप और तीन रीजनल रिपेयर शॉप के लिये आईएसओ 9000 प्रमाणपत्र मिल चुका है तथा बड़ी खुली खदान परियोजनाओं के आठ चुने हुए वर्कशापों के लिये यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये प्रयास चल रहा है।