सीसीएल में दो दिवसीय सीएसआर कॉन्‍फ्रेंस 2023 का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-04-2023


आज 25 अप्रैल को कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल मुख्‍यालय, दरभंगा हाउस, रांची में दो दिवसीय (25-26 अप्रैल, 2023) ‘सीएसआर कॉन्‍फ्रेंस’’का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव (कोयला), कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अमृत लाल मीना एवं कोल इंडिया अध्‍यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल  ने वर्चुअल माध्‍यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया। इससे पूर्व कोल इंडिया सीएसआर कान्‍फ्रेंस का उद्घाटन संयुक्‍त सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती निरूपमा कोट्रु एवं निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया, श्री विनय रंजन ने किया। इस अवसर पर सीएमडी, सीसीएल, श्री पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन), सीसीएल, श्री राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), सीसीएल, श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल, श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त), श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), बीसीसीएल, श्री मुरली कृष्‍णा रमैया, निदेशक (कार्मिक), एमसीएल, श्री केशव राव, स्‍वतंत्र निदेशक, सीसीएल, श्री रमेश कुमार सोनी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। देशभर के ख्याति प्राप्‍त वक्ता अपने अनुभव को साझा करने के साथ-साथ कॉन्‍फ्रेंस के विषय ‘री इंजीनियरिंग सीएसआर' पर विचार मंथन किया जा रहा है। 

श्री अमृत लाल मीना ने कोल इंडिया एवं इसके अनुषंगी कंपनी के सीएसआर गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुये कहा कि हमारा उद्देश्‍य इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाना है। अध्‍यक्ष,श्री प्रमोद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सीएसआर एक ऐसा माध्‍यम है जिससे कंपनी की सामाजिक स्‍वकृति बनती है जिससे कंपनी को अपने कार्यक्षेत्र में हितधारको का सहयोग मिलता है। 

निदेशक (कार्मिक), श्री विनय रंजन ने सर्वप्रथम आयोजकगण को बधाई देते हुये कहा कि कोल इंडिया एवं इसके अनुषंगी कंपनी अपने हितधारको के सर्वागींण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध है। सीएसआर योजनाओं के माध्‍यम से कमांड क्षेत्रों के समावेशी विकास और समाजिक उत्‍थान के लिए अनेक योजनाओं का संचालन करती है। 

सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने अपने संबोधन में सभी का स्‍वागत करते हुये कहा कि सीसीएल सीएसआर योजनाओं के माध्‍यम से समग्र विकास की प्रतिबद्धता को पूरा कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाने में इस प्रकार के कार्यक्रम का योगदान महत्‍वपूर्ण है। 

अतिथि वक्‍ता के रूप में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् श्री सोनम वांग्चू  ने अपने निजी अनुभवों को सभी के समक्ष साझा करते हुये कहा कि विकसित देशों के मॉडल का अनुसरण करने के बजाय अपने परिस्थिति के अनुरूप विकास का मॉडल के निर्माण की आवश्‍यकता है। 

इस अवसर पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें पहले सत्र में कंपनी के साकारात्‍मक छवी निर्माण में सीएसआर की भूमिका पर चर्चा किया गया। प्रथम सत्र में डॉ. भास्कर चटर्जी आईएएस, डॉ सतीश अग्निहोत्री, निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया, श्री विनय रंजन, संयुक्‍त सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती निरूपमा कोट्रु, श्री प्रत्युष पांडा सीनियर डायरेक्टर माइंडट्री, श्री केशव राव मुख्‍य रूप से भाग लिया। 


परिचर्चा के दूसरे सत्र में निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (कार्मिक), श्री मुरली कृष्‍णा रमैया, श्रीमती गीताजंली जेबी, डॉ. पारूल ऋषि, श्री भारत कांकड़े ने कॉलाबरेशन फॉर इम्‍पैक्‍ट : हाउ कैम कंपनिज कोलाबरेट विथ अदर ऑर्गनाईजेशन टू मैक्‍समाईज द इम्‍पैक्‍ट ऑफ देयर सीएसआर इनेशियेटिव पर चर्चा की। 

निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि कंपनी सीएसआर गाईडलाइन के अनुसार अपने सफलतापूर्वक अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हुये जरूरतमंद लोगों को आवश्‍यक संसाधन उपलब्‍ध करा रही है। 

सभी ने कोल इंडिया एवं इसके अनुषंगी कंपनियों के सीएसआर गतिविधियों के बारे में सराहना करते हुये कहा कि यह समाज के वास्तविक जरूरतमन्दों के लिए विकास और उत्कर्ष के अवसरों के लिए बेहतर कार्य कर रही है। पैनल चर्चा में सीएसआर के वर्तमान योजनाओं पर समीक्षा करते हुये भविष्‍य के सीएसआर योजनाओं के लिए भी सुझाव प्रस्‍तुत किये गये। 

कार्यक्रम में संयुक्‍त सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती निरूपमा कोट्रु, निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन सीसीएल सहित कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनी एवं अन्‍य संस्‍थानों द्वारा आयोजित सीएसआर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीसीएल सहित कोल इंडिया  की अन्‍य अनुषंगी कंपनियों ने अपने सीएसआर गतिविधियों को स्‍टॉल के माध्‍यम से प्रदर्शित किया है। सीसीएल द्वारा अपने स्‍टॉल के माध्‍यम से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची, ‘सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली’, आंगनबाडी केंद्रों के उन्नयन जैसी प्रमुख सीएसआर पहलों में अपना योगदान को प्रदर्शित किया गया।