कोल इंडिया/सी.सी.एल. का 43वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 01-11-2017


कोल इंडिया/सी.सी.एल. के 43वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची के परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सी.सी.एल. के निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा तथा मुख्यालय के सभी विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, अधिकारगण तथा श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, सी.सीएल. कर्मियों द्वारा दरभंगा हाउस प्रागंण में स्थित ‘‘शहीद स्मारक’’ पर कर्मवीर दिवंगत सी.सी.एल. सपूतों को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि दी एवं अमर ज्योति मशाल का प्रज्जवलन भी किया। स्थापना दिवस मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी 12 क्षेत्रों तथा ईकाईयों में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया।

झंडोतोल्लन



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने कोल इंडिया का झंडा फहराया साथ ही सी.सी.एल. एवं विभिन्न क्षेत्रों के झडों को निदेशक (वित्त), निदेशक (कार्मिक), निदेशक (तकनीकी/संचालन) एवं महाप्रबंधको ने फहराया। अवसर विषेष पर शांति एवं विकास के प्रतीक स्वरूप गुब्बारे उड़ाये गए।



मुख्य अतिथि का संबोधन



अपने संबोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने सर्वप्रथम सी.सी.एल. के सभी कर्मियों, श्रमिक प्रतिनिधियों तथा सी.सी.एल. वृहद् परिवार के सभी सदस्यो/स्टेकहोल्डर्स को कोल इंडिया/सी.सी.एल. के 43 वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी। श्री घोष ने सीसीएल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कंपनी को पिछले पांच वर्षों में एक्सट्रा ऑडीनरी एवं एक्सीलेंट रेटिंग लागातार मिली है। कंपनी ने अपनी लागत में रिकार्ड कमी दर्ज की है और विपणन एवं विक्रय विभाग द्वारा श्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक कोयला प्रेषण में 22 प्रतिशत  की वृद्वि दर्ज की है। श्री घोष ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में कंपनी के पास 17.5 मिलियन टन से भी ज्यादा का कोयला स्टॉक था जो कम होकर अब 6 मिलियन टन रह गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मियों की सराहना करते हुए आगे भी यह प्रदर्शन को जारी रखने के लिए सभी को प्रेरित किया। श्री घोष ने सीएमडी/चेयरमैन, कोल इंडिया श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि हमारी इस असाधारण सफलता के पीछे श्री सिंह के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और कंपनी ने पिछले चार वर्षों डबल डिजिट वृद्वि दर्ज किया है। श्री घोष ने जानकारी दी की वर्ष 2019-20 तक कोल इंडिया का उत्पादन का लक्ष्य 01 बिलीयन टन और सीसीएल का कोयला उत्पादन लक्ष्य 130 मिलियन टन है और हमारे प्रतिबद्व कर्मी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़संकल्पित है।



निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने शहीद कोयला श्रमिको की शहादत को याद करते हुए कोल इंडिया/सीसीएल के इतिहास पर प्रकाश डाला। श्री महापात्र ने कहा कि सभी कर्मियों के अथक परिश्रम से आज कोल भारत देश के शक्तिपुंज के रूप में अपने आप को स्थापित किया है एवं भविष्य में भी हमें यह भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभायेंगे।  हमने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए देश की उर्जा सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए खनन करने की आवश्कता पर बल दिया।



अपने संबोधन में निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा ने अवसर विशेष पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हम कोल इंडिया परिवार के सदस्य हैं। श्री चन्द्रा ने कहा कि मुझे पूरा विश्‍वास है कि इतिहास दोहराते हुए हम इस वित्तीय वर्ष में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और सीसीएल एवं कोल इंडिया के विकास के रथ को हम सभी मिलकर निरंतर आगे बढ़ायेंगे।



अवसर विशेष पर केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल, कोल सचिव, भारत सरकार श्री सुशील कुमार एव कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह एवं अन्य विशिष्टगणों ने कोल इंडिया एवं उसके अनुषंगी कंपनियों के सभी कर्मियों को वेबकास्ट के माध्यम से संबोधित किया।  आज के समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


रक्तदान शिविर का आयोजन 



सी.आई.एल./सी.सी.एल. का 43वॉ स्थापना दिवस के अवसर पर ही केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में ’’रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन परम्परागत तरीके से दीप प्रज्जवलित कर तथा रिबन काटकर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने किया। इस अवसर पर सी.सी.एल. सीएमएस डॉ. आर.आर. सिन्हा और केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर के डा. सी पी धाम सहित चिकित्सक एवं अन्य उपस्थित थे।



शिविर में 31 यूनिट ब्लड ‘‘रक्तदान शिविर’’ में जमा हुआ। रक्तदान लेने से पूर्व निर्धारित सभी मापदंडो को ध्यान में रखा गया। इस शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉ के.के. दास एवं उनके टीम पारा-मेडिकल कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



चेशायर होम/वृद्वाश्रम/ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय/शांति सदन



स्थापना दिवस के अवसर पर कोल इंडिया/सी.सी.एल. के अध्यक्ष/सी.एम.डी. की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशक (वित्त) की धर्मपत्नी श्रीमती रिमी घोष, निदेशक (तकनीकी/संचालन) की धर्मपत्नी श्रीमती रीता रेखा चन्द्रा, निदेशक (कार्मिक) की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र, निदेशक (योजना/परियोजना) की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम मिश्रा तथा सीवीओ की धर्मपत्नी श्रीमती निधी श्रीवास्तव एवं विप्स की संयोजक श्रीमती मंजूला शर्मा, श्रीमती रश्मि दयाल, श्रीमती विनीता शरण, श्रीमती रेखा पाण्डेय एवं अन्य सी.सी.एल. की महिला अधिकारीगण ’’चेशायर होम’’, ‘‘वृद्वाश्रम’’ शांति सदन और ‘‘ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय’’ में जाकर मिले और वहॉ रहने वालें सभी लोगों से उनका कुशल-क्षेम पूछा तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने उन सभी के बीच फल का वितरण किया साथ ही केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया।