डॉ. बी .वीरा रेड्डी
अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक

डॉ.बी .वीरा रेड्डी, [डीआईएन: 08679590] निदेशक (तकनीकी), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 1 जुलाई, 2023 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इससे पूर्व डॉ. रेड्डी 01.01.2020 से 31.01.2022 तक ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के निदेशक (तकनीकी) संचालन के पद पर कार्यरत थे।

डॉ. रेड्डी ने वर्ष 1986 में कोठागुडेम स्कूल ऑफ माइन्स, उस्मानिया विश्वविद्यालय से खनन में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 1990 में उन्होने डीजीएमएस से प्रथम श्रेणी प्रबंधक अभियोग्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। तदुपरान्त, वर्ष 2000 में कोठागुडेम स्कूल ऑफ माइन्स, उस्मानिया विश्वविद्यालय से खान योजना में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि प्राप्त की। उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री से सम्मानित किया गया है।

डॉ. रेड्डी ने वर्ष 1987 में एस.सी.सी.एल. में अपनी सेवा प्रारम्भ की। उन्हें कोयला खनन, योजनाकरण, खरीद और संचालन में 33 से अधिक वर्षों का वृहत अनुभव प्राप्त है। उन्होंने मशीनीकृत भूमिगत और खुली खानों का कार्यानुभव है तथा उन्होने एस.सी.सी.एल. के कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग में विभिन्न स्तरों पर कार्यों का संपादन किया है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) संचालन के रूप में चयनित होने से पूर्व, वह सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के अद्रियाला लॉन्गवॉल परियोजना क्षेत्र में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

उन्हें 24.02.2022 से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) और 12.05.2022 से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के बोर्ड में आधिकारिक अंशकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।