श्री निलेन्दु कुमार सिंह ने 30 अप्रैल 2024 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्री सिंह 09.12.2022 से 28-04-2024 तक ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना के पद पर दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंनें वर्ष 1989 में आईआईटी-आईएसएम, धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की तथा अनंतर वर्ष वर्ष 1994 में प्रथम श्रेणी खान प्रबंधक का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
श्री सिंह ने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से की और वर्ष 2011 तक सीसीएल में विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने सीसीएल के पिपरवार, अशोक, उरीमारी तथा कल्याणी परियोजनाओं में खान-प्रबंधक की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। जनवरी 2012 में उनका स्थानांतरण एसईसीएल में हुआ, जहां उन्होंने गेवरा परियोजना में 2012 से 2017 तक खान प्रबंधक के पद पर कार्य किया। इसके बाद उन्होंने दीपका एवं छाल परियोजनाओं में उप-क्षेत्रीय प्रबंधक (एजेंट) तथा दीपका, कोरबा और रायगढ़ क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में सेवाएं दीं।
श्री सिंह को वृहत खुली खानों में कार्यों का निष्पादन, एफएमसी परियोजनाओं का प्रबंधन, साइडिंग प्रारंभन, नई खनन प्रौद्योगिकियों का अंगीकरण तथा सर्वोच्च क्षमता युक्त एचईएमएम यथा 42 घन मीटर शॉवल तथा 240 टन के डंपर के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है। सीसीएल स्थित पिपरवार खुली खान में ऑस्ट्रेलिया की व्हाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (डब्ल्यूआईएएल) की "इन-पिट क्रशिंग एंड कन्वेइंग सिस्टम" के साथ एकीकृत सीएचपी एवं सीपीपी में भी उन्होंने काम किया है। उन्नत खनन तकनीकों का कार्यानुभव प्राप्त करने के लिए उन्होंने वर्ष 1997 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी किया है। खेल एवं चित्रकला में उनकी गहरी अभिरुचि है तथा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी उनकी प्रतिभागिता रही है।
|