- हमारे बारे में
- निष्पादन
- व्यवसाय
- विपणन एवम विक्रय
- इ-ऑक्शन
- पार्टी के अनुसार बैलेंस-सह-रिफंड वक्त
- एफएसए / ई - नीलामी के उपभोक्ताओं के लिए आरटीजीएस भुगतान
- मूल्य निर्धारण
- बिक्री के आँकड़े
- क्षेत्रीय कोयला उपभोक्ताओं का परिषद (आरसीसीसी)
- सूचनाएं
- लिंकेज नीलामी
- एनसीडीपी एफएसए
- उपभोक्ता की वापसी-योग्य / स्वीकार्य / योजना के तहत बिक्री की अवधि आज की तारीख में
- सूचना
- सामग्री प्रबंधन
- एचइएमएम स्थिति
- बिल भुगतान सूचना
- ईएमडीएस/एसडीएस
- शिकायत निवारण
- प्रणाली कार्य आदेश
- मोबाईल ऐप्स"ग्राहक सड़क कोयला वितरण "
- सी.एम.सी
- समझौता ज्ञापन
- गुणवत्ता प्रबंधन
- प्रतिबंधित कंपनियां / हटाना
- विपणन एवम विक्रय
- सतत विकास
- सतर्कता
- जानकारी डेस्क
- सी जोन
- और देखें...
- सतत विकास |
- सुरक्षा
सीआईएल में खनन कार्य में सुरक्षा को
प्रधानता दी जाती है जैसा कि सीआईएल के मिशन में भी इसका
उल्लेख है । सीसीएल द्वारा खदानों में सुरक्षा सुनिश्चित
करने के उद्देश्य से सुरक्षा नीति बनाई गई है तथा इसके
कार्यान्वयन की मॉनिटरिंग विभिन्न स्तर पर की जाती है ।
► खनन विपदा का पता लगाने तथा उसमें
कमी लाने के लिए प्रचालन और सिस्टम की योजना बनाई जायेगी
और रूपरेखा तैयार की जायेगी ।
►सांविधिक नियमों तथा विनियमों का
पालन किया जाना तथा सुरक्षा का उच्च मानक प्राप्त करने
के लिए निरन्तर प्रयास करना ।
► टेक्नालाजी में उचित परिवर्तन कर
कार्य दशा में सुधार लाना ।
► सुरक्षा प्लान के प्रभावकारी
निष्पादन हेतु आवश्यक धन और सामान उपलब्ध कराना ।
► दुर्घटना रोक थाम कार्य के लिये
सुरक्षा कार्मिकों की प्रतिनियुक्त करना ।
► सुरक्षा मामलो पर संयुक्त रुप से
विचार करने हेतु कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ
उचित फोरम तैयार करना तथा सुरक्षा प्रंबधन में उनकी
प्रतिबद्घता सुनिश्चित करना।
► मानसून से निपटने, खदान सुरक्षा
समिति और और सुरक्षा सम्मेलन के निर्णयों को कार्यान्वित
करने, दुर्घटना रोकने के उपाय, जैसा कि दुर्घटना विश्लेषण
अध्ययन से पता लगा हो तथा रूफ फाल, हॉलेज, विस्फोटक,
मशीनरी आदि को प्राथमिकता देते हुये भूखनन आवश्यकता के
अनुसार सुरक्षा में सुधार लाने हेतु हर कलैण्डर वर्ष के
प्रारम्भ में यूनिटवारऔर कंपनी के लिये वार्षिक सुरक्षा
योजना और लम्बी अवधि योजना तैयार करना ।
► क्षेत्रीय महाप्रबंधक,
एजेन्ट,प्रबंधक तथा यूनिट के सुरक्षा कार्मिकों के
माध्यम से सुरक्षा नीति और प्लान निष्पादित करने हेतु
कार्य योजना तैयार करना ।
► कम्पनी मुख्यालय में आई.एस.ओ. तथा
क्षेत्रीय स्तर पर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारियों के
माध्यम से सुरक्षा प्लान के कार्यान्वयन की विभिन्न स्तर
पर मानिटरिंग
► प्रबंधन के हर स्तर के सभी वरीय
अधिकारी अपने कार्य निष्पादन में दुर्घटना रोक थाम हेतु
सुरक्षा प्रति जागरूकता बनाये रखेगे ।
► प्रशिक्षण संस्थानों में सुरक्षा
कौशल के विकास हेतु सभी कर्मचारियों को निरन्तर
शिक्षण,प्रशिक्षण और पुनः प्रशिक्षण दिया जाना ।
► खदान के अन्दर और बाहर सभी
कर्मचारियों के बेहतर जीवन स्तर हेतु निरन्तर प्रयास करना
। |