श्री अवध किशोर मिश्रा ने 01/10/2016 को सी॰सी॰एल॰ मे
निदेशक तकनीकी (यो॰ एवं परि॰) के रूप मे अपना पदभार ग्रहण
किया। उन्होने 1983 मे भारतीय खनि विद्यापीठ,
धनबाद से खनन अभियंत्रण मे स्नातक की डिग्री प्राप्त की और
कुसुंडा खुली खदान (कुसुंडा क्षेत्र,बी॰सी॰सी॰एल॰)
मे प्रशिक्षु के तौर पर कार्य आरंभ किया।
तत्पश्चात
वर्ष 1988 मे स्नातकोतर (अभियंत्रण) एवं वर्ष 2012 मे मानव
संसाधन मे स्नात्कोतर (प्रबंधन) की डिग्री प्राप्त की।
इन्होंने सी॰सी॰एल॰ और ई॰सी॰एल॰ मे विभिन्न जिम्मेवारियों
का निर्वहन किया और सी॰सी॰एल॰ मे निदेशक तकनीकी (यो॰ एवं
परि॰) के रूप मे पदभार ग्रहण करने के पूर्व इन्होंने
झांजरा प्रक्षेत्र ई॰सी॰एल॰ मे महाप्रबद्धक के रूप मे अपना
योगदान दिया। |