कोराना वायरस से बचाव के लिए एसओपी तैयार करेगा सीसीएल – सीएमडी सीसीएल 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 18-03-2020


जिस तरह ‘’कोराना वायरस’’ देश के विभिन्नद राज्य में फैल रहा है उसको देखते हुये सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने स्टैंलडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) निर्माण करने का निर्देश दिया है, जिससे सीसीएल वृहद परिवार एवं राज्योवासियों को ‘’कोराना वायरस’’ से बचाव के लिए एतिहायत बरतना जरूरी है। इससे संबंधित आज 18 मार्च को सीसीएल मुख्याोलय दरभंगा हाउस के प्रागंण में सीसीएल कर्मियों को ‘कोरोना वायरस’ के बारे में विस्तासर से जानकारी दिया गया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्त व, सीसीएल सीएमएस डॉ. सी.पी. धाम, डॉ. डी.के.एल. चौहान सहित सीसीएल के पूर्व सीएमएस डॉ. राकेश आर्या, डॉ. आर.आर. सिन्हार, डॉ. बि.एम.के. सिन्हान, डॉ. मजूश्री सिंह सहित बड़ी संख्याच में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने ‘कोर ग्रुप’ बनाने का निर्देश देते हुये कहा कि एसओपी (Standard Operating Procedure) यथाशीघ्र निर्माण किया जाय जिससे सीसीएल मुख्यारलय सहित सभी कमांड क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों को लाभ मिल सके और हम सभी कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रहें। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमित व्यलक्ति की पहचान अब तक झारखंड में नहीं हुई है।
श्री सिंह ने सोशल डिस्टेंकसिंग के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्ये क व्यतक्ति अपने कार्यस्थंल या अन्यू जगह पर उचित दूरी बनाये रखें, जब भी खांसी-सर्दी किसी कारण हो तो कोहनी का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंरकि वायरस वाटर ड्रॉपलेट के माध्य म से दूसरों को प्रभावित कर सकता है।
सीसीएल के सीएमएस डॉ सी.पी. धाम ने बताया कि जन आरोग्यो केन्द्र में छ: बिस्तैर का व्ययवस्थां है जिससे जरूरतमंद लोगों को समय पर चिकित्साी सुविधा मुहैया कराया जा सके। उन्हों ने जानकारी दिया कि सीसीएल मुख्यांलय सहित सभी क्षेत्रों में कोराना वायरस से संबंधित पोस्टेर आदि के माध्यजम से कर्मियों एवं आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
अवसर विशेष पर पूर्व सीएमएस डॉ. राकेश आर्या, डॉ. आर.आर. सिन्हाक, डॉ. बि.एम.के. सिन्हा एवं डॉ मजूश्री सिंह ने ‘’कोराना वायरस’’ के बारे में उपस्थित सभी को जागरूक किया और स्वाास्य्न् एवं परिवार कल्या ण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित जारी स्वाोस्य् औ जानकारी जैसे बचाव के लिए क्याय करें और क्याय नहीं करें पर टिप्पेणी किये। सभी ने उपस्थित कर्मियों से आग्रह किया कि हम सभी को कोराना वायरस के प्रति जागरूक रहना है और भारत सरकार द्वारा बताये गये सुझाव जैसे बार-बार हाथ धोना (Hand Hygiene), छिकते-खांसते समय विशेष सावधानी बरतना, मुंह, नाक और कान को अनावश्य क न छूना, जरूरत पड़ने पर ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सेवा लेना, समूह में इक्क ट्ठा होना आदि पर विस्ता र जानकारी दिया गया। सभी ने यह भी सलाह दिया कि अनावश्य क कार्यलय संबंधी दौरा से परहेज करें।