कल्यांण, खान सुरक्षा के साथ कोयला उत्पाादन के लिए कटिबद्ध कोल इंडिया – श्री प्रमोद अग्रवाल 
कोल इंडिया अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल का सीसीएल दौरा

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 04-02-2020


आज सीसीएल मुख्‍यालय दरंभगा हाउस कन्‍वेंशन हॉल स्थित ‘’ऑडिटोरियम’’ में कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल का सीसीएल कर्मियों ने स्‍वागत किया। इस अवसर पर सी.सी.एल. के सीएमडी श्री गोपाल सिंह एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) श्री विनय दयाल, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, निदेशक (वित्‍त) श्री एन.के. अग्रवाल, निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन, सीवीओ, श्री ए.के. श्रीवास्‍तव, महाप्रबंधक/अध्‍यक्ष के तकनीकी सचिव श्री एम.के. सिंह एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण सहित कर्मी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री अग्रवाल ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत कोयला कर्मियों को श्रद्वांजलि अर्पित की।

 अवसर विशेष पर कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने अपने स्‍वागत के लिए आभार व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि कंपनी के हित के साथ-साथ राष्‍ट्र हित सर्वोपरि है एवं कंपनी के प्रत्‍येक कर्मी का इसमें महत्‍वपूर्ण योगदान है । हमारा उद्देश्‍य है कि देश में कहीं भी कोयले की कमी नहीं हो । साथ ही उन्‍होंने कहा कि कोयला उत्‍पादन के साथ-साथ कंपनी के कल्‍याण एवं खान सुरक्षा महत्‍वपूर्ण है और इसके लिए कोल इंडिया पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। श्री अग्रवाल ने जोर देते हुये कहा कि ग्राहक की संतुष्टि सर्वोपरि है। राष्‍ट्र की अपेक्षा हमसे है और हमें पूर्ण विशवास है कि हम उस पर खरा उतरेंगे। उन्‍होंने कहा कि अब मैं कोयला परिवार का एक स्‍थायी सदस्‍य बन गया हॅू और मैं पूर्ण निष्‍ठा और श्रद्धा से परिवार के विकास के लिए कार्य करूंगा।

 उन्‍होंने कहा कि सीसीएल की दैनिक ‘प्रार्थना – इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्‍वास कमजोर न हो’जो काफी प्रेरणादायक है और हमें उर्जान्वित करती है उसको हमें जीवन में आत्‍मसात करते हुये पूरे विश्‍वास के साथ आगे बढ़ना है और कंपनी को उच्‍चतम शिखर तक पहुंचाने के लिए कार्यरत रहना है।

 सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने सी.सी.एल. कर्मियों तथा सी.सी.एल. वृहद परिवार की ओर से अध्यक्ष, कोल इंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा सीसीएल में सीएसआर के अंतर्गत चल रहे विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनओं के बारे में विस्‍तार से बताया। श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल वित्‍तीय वर्ष 2012-13 में जहॉ 48 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन से आगे नहीं बढ़ पा रहा था और आज उसी संसाधन एवं श्रम शक्ति के साथ लगभग 70 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन कर रहा है। इस विकास की गति में केन्‍द्र सरकार, कोयला मंत्रालय एवं राज्‍य सरकार का सहयोग सदैव मिलता रहा है। साथ ही इस उपलब्धि में श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, जेसीएससी, वेलफेयर बोर्ड एवं सेफ्टी बोर्ड सहित सीसीएल वृहद परिवार के प्रत्‍येक सदस्‍य का महत्‍वपूर्ण योगदान है। श्री सिंह ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि सी.सी.एल. 100 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य को शीघ्र ही प्राप्‍त करेगा।

 धन्‍यवाद ज्ञापन निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव ने किया जबकि मंच संचालय वरीय प्रबंधक (वित्‍त) श्री ए.डी. वाधवा ने किया।

 

कोल इंडिया अध्यक्ष ने सी.सी.एल. के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की।

कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने आज सी.सी.एल. मुख्यालय, रांची में सी.सी.एल. के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। बैठक में सी.सी.एल. के सीएमडी श्री गोपाल सिंह एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) श्री विनय दयाल, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, निदेशक (वित्‍त) श्री एन.के. अग्रवाल, निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन, सीवीओ, श्री ए.के. श्रीवास्‍तव, महाप्रबंधक/अध्‍यक्ष के तक तकनीसचिव श्री एम.के. सिंह एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

 समीक्षा बैठक में सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कार्यनिष्‍पादन, योजनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों के बारे में माननीय अध्यक्ष, कोल इंडिया को विस्‍तार से बताया। बैठक में विशेषकर भूमि, प्रेषण सहित अन्‍य मुख्‍य बिन्‍दुओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने कंपनी के भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण सबंधी स्वीकृति की सीधी जानकारी ली। श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभी बिन्‍दुओं को ध्‍यान से सुना और इस दिशा में कोल इंडिया की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया सहित भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय सभी अनुषंगी कंपनियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करती आयी है और आगे भी हमारा सहयोग आपको सदैव मिलता रहेगा। हम सभी को मिलकर देश की उर्जा शक्ति को सुदृढ़ करते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 तक 1000 मिलियन टन यानी 01 बिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य प्राप्‍त करना है।