तीन दिवसीय ‘‘ कोल इंडिया मेडिकल कॉफ्रेंस-2020’’ का आयोजन
बुजूर्गो के लिए सबसे अच्‍छी दवा उनकों स्‍नेह एवं प्‍यार देना है – सीएमडी सीसीएल 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 07-02-2020


आज 07 फरवरी को आईआईसीएम, कांके रोड, रांची में सेन्‍ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) एवं आईआईसीएम के संयुक्त तत्‍वावधान में आयोजित कोल इंडिया मेडिकल (सीमेकॉन) कॉफ्रेंस-2020  का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह एवं विशिष्‍ट अतिथि के रूप में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह,  निदेशक (वित्‍त) एन.के. अग्रवाल, मेडिका के निदेशक डॉ आलोक रॉय, मैक्‍स सुपर स्‍पेशियलिटी, नई दिल्‍ली के डॉ राजीव राठी, कोल इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ ओ.पी. सक्‍सेना उपस्थित थे। अवसर विशेष पर आईआईसीएम के निदेशक डॉ पी.सी. मिश्रा, पूर्व ईडीएमएस कोल इंडिया, डॉ आर. आर्या, सीएमएस सीसीएल, डॉ. डा सी.पी. धाम, सीएमओ, सीसीएल गांधीनगर, सीएमओ डॉ डी.के.एल. चौहान डॉ वी.के. सिंह,  सीएमओ, डॉ रत्‍नेश जैन, डॉ मंजू मिश्रा, पूर्व सीएमएस सीसीएल डॉ बी.एम.के. सिन्‍हा सहित सीसीएल, कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्‍य अतिथि श्री गोपाल सिंह सहित अन्‍य अतिथिगण ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही अतिथियों का स्‍वागत डीएवी गांधीनगर के बच्‍चों ने स्‍वागत गान के साथ किया।    

समारोह के मुख्‍य अतिथि श्री गोपाल सिंह ने देश भर से आये विख्‍यात विशेषज्ञ चिकित्‍सकों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोल इंडिया परिवार सहित देश के विख्‍यात डॉक्‍टर एवं पदमश्री अवार्डी डॉ दिगम्‍बर बोहरा, डॉ एन.के. पाण्‍डेय एवं एम्‍स के चिकित्‍सक भी अपने-अपने क्षेत्र के पेपर प्रस्‍तुत करेंगे जिससे सभी प्रतिभागी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष का मेडिकल कॉन्‍फ्रेस का थीम ‘केयर फॉर इलेड्री’ (बुजूर्गों की देखरेख) है जो वर्तमान परिपेक्ष्‍य में पूरे हिन्‍दुस्‍तान के लिए महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा व्‍यक्ति जब बीमार रहता है, पीड़ा में रहता है तब उस पल चिकित्‍सक उन्‍हें भगवान के रूप में आकर उनका ईलाज करते हैं। श्री सिंह ने अपने संबोधन में चिकित्‍सको की प्रशंसा करते हुए चि कित्‍सकों के समाज में योगदान की चर्चा की और कहा कि आगे भी इस तरह का कॉन्‍फ्रेस करने की जरूरत है जिससे प्रतिभागियों को नवीनतम जानकारी मिलती रहे और अपने क्षेत्र में वे लोगों की मदद कर सके। मुख्‍य अतिथि ने सीमेकॉन की थीम पर अपना व्‍यक्तिगत सलाह देत हुये कहा कि बुजूर्गो के लिए सबसे अच्‍छा दवा उनकों स्‍नेह एवं प्‍यार देना है और अगर यह कारगर नहीं हो तो उसे स्‍नेह और प्‍यार का डोज बढ़ा दें। 

निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह,  निदेशक (वित्‍त) एन.के. अग्रवाल, मेडिका के निदेशक डॉ आलोक रॉय, मैक्‍स सुपर स्‍पेशियलिटी, नई दिल्‍ली के डॉ राजीव राठी, कोल इंडिया के पूर्व अधिकारी निदेशक डॉ ओ.पी. सक्‍सेना, पूर्व ईडीएमएस कोल इंडिया, डॉ आर. आर्या, सीएमएस सीसीएल, डॉ. डा सी.पी. धाम, सीएमओ, सीसीएल गांधीनगर, सीएमओ डॉ डी.के.एल. चौहान डॉ वी.के. सिंह,  ने भी सभी को संबोधित किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।  

कार्याशाला में डॉ एम.पी. सिंह एवं डॉ राकेश आर्या द्वारा प्रजेंटेशन में बुजूर्ग रोगी से संबंधित सुनने की समस्‍या का तुरंत चिकित्‍सा पर बल दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लगभग 42 पेपर प्रस्‍तुत किये जायेंगे। 

सीएमएस सीसीएल डॉ सी.पी.धाम ने स्‍वागत भाषण जबकि धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ वी.के. सिंह ने किया मंच संचालन डॉ मयूरी भट्टाचार्य ने की।   

ज्ञातव्‍य हो कि कल 06 फरवरी को ही स्‍वास्‍थ्‍य के महासग्राम सीमेकॉन का आगाज लाईव ईएनटी कार्याशाला के साथ कर दिया गया था। कार्याशाला में अपोलो इंटरनेशनल अस्‍पताल, अहमदाबाद, गुजरात के कान, नाक एवं गला विभाग के निदेशक डॉ (प्रो.) राजेश विश्‍वकर्मा ने विभिन्‍न रोगिया का तीन लाईव ऑपरेशन कर प्रतिभागियों को नवीनतम चिकित्‍सा प‍द्वतियों को बारिकी से बताया।