सी.सी.एल. में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
हम बच्चोंव का भविष्यह संवारते हैं इसलिए कोयला निकालते है – सीएमडी सीसीएल

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-01-2020


गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के पावन अवसर पर महात्मा गांधी क्रीड़ांगण, सीसीएल गांधीनगर में सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने  सी.सी.एल. सुरक्षा कर्मियों सीआईएसफ जवानों, आर्मी बैन्ड के जवानों, गांधीनगर डी.ए.वी. एवं ज्ञानोदय स्कूल के छात्र-छात्राओं के मिली-जुली परेड का निरीक्षण किया। परेड ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी। 
समारोह में मुख्य अतिथि, श्री गोपाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्तंव, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना श्रीवास्त्व, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, उनकी धर्मपत्नीा श्रीमती बिन्दु् सिंह, निदेशक (वित्ते) श्री एन.के. अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नीच नमिता अग्रवाल, डीआईजी सीआईएसएफ श्री एस.एस. मिश्रा, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं सीसीएल कर्मी सपरिवार तथा आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 71वाँ गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लाास के साथ मनाया गया। 
अवसर विषेष पर शांति एवं प्रगति स्वरूप तीन रंगो वाले गुब्बारे को मुख्य अतिथि, श्री गोपाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशकगण तथा अन्य विषिष्ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये।
अपने संबोधन में सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने सीसीएल वृहद परिवार एवं अन्यि सभी स्टेरकहोल्ड र्स को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामानाएं और बधाई दी और कहा कि हमारा देश सम्पउन्नस, सुदृढ़ और विकसित राष्ट्र  बने और हमारे देशवासियों को अपार सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशियां मिले ताकि वे देश के सर्वागींण विकास के लिए एक नई उर्जा के साथ जूटे रहे। उन्होंुने जनसंख्याद, साक्षरता, जी.डी.पी., जीडीपी पर केपिटा, जीवन प्रत्याऔशा, रेलवे लाईन, हाईवे, हवाई सुविधा आदि के बारे में विस्तांर से बताया और कहा कि श्री सिंह ने पिछले सात दशक में देश ने काफी तरक्कीक की है विशेषकर हमारे वर्तमान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रह मोदी के कुशल नेतृत्वे में हमारा देश हर क्षेत्र में चाहे उद्योग हो, विज्ञान हो, कौशल विकास हो, सामाजिक सरोकार हो, पारदर्शिता हो, कार्य निष्पाादन हो, विदेश नीति हो। श्री सिंह ने कहा कि माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी एवं उनकी टीम के सहयोग से देश की उर्जा आवश्येकता को पूरा करने के लिए सीसीएल निरंतर कटिबद्ध है। श्री सिंह ने राष्ट्री य सम्मावन ‘एनसीएसटी लीडरशीप अवार्ड’, ‘प्रथम राष्ट्रीरय सीएसआर पुरस्कािर’ ‘बेस्टि कंपनी इन स्पोंर्टस प्रमोशन’ की चर्चा करते हुए कहा कि सीसीएल कोयला उत्पाकदन ही नहीं बल्कि समावेशी विकास को भी अपना उद्देश्यन मानी है। सीसीएल कमांड जोन में रहने वाले प्रत्येकक व्यकक्ति के विकास के उद्देश्य  को लेकर पारदर्शिता, मानवता एवं नैतिकता को आधार स्ताम्भ  बनाकर ‘कायाकल्पो योजनाएं’ प्रारंभ की गयी थी इसी का परिणाम है कि सीसीएल कंपनी आज सिर्फ कोयला उत्पाहदन करने वाली कंपनी के रूप में नहीं जानी जाती है बल्कि बच्चोंत का भविष्यस संवारने वाली कंपनी के रूप में ज्या दा जानी जाती है जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि आपकी कंपनी सीसीएल को कई राष्ट्रीलय सम्माकन से अलंकृत किया गया। श्री सिंह ने कहा कि हम बच्चोंी का भविष्य  संवारते हैं इसलिए कोयला निकालते है। 

उन्होंेने कहा कि हमारे कमाण्ड क्षेत्र के युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर मिलें, संसाधनों का सदुपयोग हो और नये नये लोग दक्षता प्राप्ति एवं रोजगार प्राप्ति के लिए प्रेरित होते रहें, यह हमारा दूरगामी लक्ष्य है।  उन्हों ने कहा कि यह बहुत आवश्यकक है कि जो रोजगार हमारे यहां चल रहे हैं वे सुचारू रूप से चलते रहें ताकि नये रोजगार लगाने वाले भी प्रेरित हों और यहां के लोगों को निरंतर रोजगार मिलता रहे।  युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए संसाधनों में वृद्धि, कौशल विकास, विविध प्रशिक्षण आदि के लिए हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा।  हमें ऐसा वातावरण भी तैयार करना होगा जहां कोई किसी को परेशान न करे, सभी लोग एक-दूसरे से मिल-जुलकर रहें, दूसरे के सुख में सुखी हों न कि दूसरे के सुख में दुखी।  एक अच्छे वातावरण के लिए यह बहुत आवश्यएक है कि हमारे बच्चों एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, अच्छा संस्कार मिले ताकि वे एक अच्छा नागरिक बन सके एक अच्छा इंसान बन सके। इस उद्देश्यय की प्राप्ति के लिए सीसीएल में कई योजनाएँ जैसे कायाकल्प प्ले स्कूल (2-3 वर्ष के बच्चों के लिए), कायाकल्प पब्लिक स्कूल (5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए), स्पोर्ट्स एकेडमी (8 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए), स्कूलली शिक्षा, सीसीएल के लाल, सीसीएल की लाडली, माइनिंग सरदार प्रशिक्षण, दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग सेन्टर की स्थापना, भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु सैन्य प्रशिक्षण के लिए ‘‘पहल’’ आदि की शुरूआत की गयी है। इसी तरह कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत भुरकुण्डा में आईटीआई, बरकाकाना एवं करगली में मल्टी स्कील डेवलपमेंट सेन्टर, बच्चियों के लिए टेलरिंग ट्रेनिंग सेन्टर, मोटर ड्रायविंग प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, ग्रामीण फुटबॉल प्रशिक्षण एवं टूर्नामेंट का भी अपने संबोधन में चर्चा किया और अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। 
इस अवसर पर श्री सिंह ने कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सीसीएल कमाण्ड जोन के कक्षा 5वीं तक के लगभग 21,600 बच्चों को स्कूल बैग, लंच बॉक्सह एवं पानी बोतल वितरित किये जायेंगे।  
श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल ने पिछले वर्ष 667 युवाओं को कंपनी में स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 384 को अनुकम्पा एवं भूमि के एवज में नियोजन दिया गया और 284 युवाओं को विभिन्न तकनीकी पदों पर सीधी नियुक्ति की गयी। इसी कड़ी में सीसीएल द्वारा अपने कमांड क्षेत्रों के 154 युवाओं को सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड  टेकनॉलॉजी (सीपेट) रांची में छः माह के प्रशिक्षण के उपरांत कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से देश के विभिन्न प्लास्टिक कंपनियों में रोजगार प्राप्त हुआ है । वर्तमान में भी सीसीएल कमांड क्षेत्र के युवा सीपेट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।  
श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन हेतु सीसीएल कृतसंकल्पित है।  इसी के तहत सीसीएल द्वारा झारखंड के लगभग सभी 200 रेलवे स्टेशनों पर शौचालय बनाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे और राईटस के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।  

श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी के सहयोग एवं दीर्घकालिक प्रयास से विगत वर्षों में सीसीएल कम्पनी ने बहुत तेजी से बढ़ने वाली सार्वजनिक उपक्रम की छवि बनायी है।  संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्यों के सार्थक प्रयासों से काफी अवधि से लंबित जटिल समस्याओं का निदान किया गया और प्रतिवर्ष 46-48 मिलियन टन उत्पादन करने वाली सीसीएल कम्पनी अब शीघ्र ही 100 मिलियन टन क्लब में शामिल हो जायेगी।  सीसीएल के समग्र विकास और कार्यों में झारखंड राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग सदैव मिलता रहा है जिसके लिये हम झारखण्ड सरकार के हृदय से आभारी हैं। 

श्री सिंह ने ‘‘सीधा संवाद‘‘ की चर्चा करते हुए कहा कि सीसीएल को ‘‘जीरो ग्रीवान्स कंपनी’’ बनाने के लिए प्रतिबद्व है। ‘‘सीधा संवाद‘‘ एवं समाधान सेल के माध्याम से समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन किया जा रहा है। सीसीएल वृहद परिवार के सभी सदस्यों की समस्या हमारी समस्या है, अतः उनकी समस्याओं का नियमानुसार निवारण करना हमारी जिम्मेदारी है।  संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी समस्या लंबित न रहे और न ही प्रार्थी को झूठा आश्वासन देकर परेशान किया जाय।  

इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों, परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को मुख्यल अतिथि श्री सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। बिहार आर्मी बैन्ड के जवानों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत आकर्षक धुन बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जेएसएसपीएस, कायाकल्पा पब्लिक स्कूील, डी.ए.वी., गांधीनगर एवं ज्ञानोदय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा। विशेषकर कायाकल्प‍ पब्लिक स्कूील के नन्हेव बच्चोद ने अपने प्रस्तुमती से सभी का मन मोह लिया। 

इससे पूर्व कायाकल्पब पब्लिक स्कूेल, बुकरू में भी सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने राष्ट्री य ध्वरज फहराया और बच्चोंू और शिक्षकों से मिले और उन्हेंक गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कायाकल्प  पब्लिक स्कू्ल के बच्चोंर ने अपने सांस्कृचतिक कार्यक्रम से उपस्थित सभी को मंत्र मुग्ध  कर दिया। 

इससे पूर्व निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने मुख्यालय, दरभंगा हाउस तथा गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित श्रम संघ के नेताओं, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सी.सी.एल. के राजेन्द्र नगर कॉलोनी तथा जवाहर नगर कॉलोनी में प्रत्येयक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।