सीसीएल के लाल का जेईई मेन्‍स में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन 
सीसीएल के लाल सिद्धांत शेखर को जेईई मेन्सा में 99.25 पर्सेन्टा्ईल 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 22-01-2020


सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सी.सी.एल.) की महत्वाकांक्षी योजना ‘सीसीएल के लाल’केसिद्धांत शेखर को जेईई मेन्सा में 99.25 पर्सेन्टािईल  साथ ही बैच के 16 में से 11 बच्चोंज ने जेईई मेन्स  में 90 पर्सेन्टा ईल से ज्यांदा प्राप्त कर एक बार फिर अपना परचम लहराया है। 

सीसीएल के लाल की छात्रों की सूची : सिद्धांत शेखर, विक्‍की कुमार नायक, अभिषेक कुमार सिन्‍हा, किशन कुमार, बिटू कुमार, विशाल कुमार, शुभम कुमार, तबिस हसन, अमन कुमार, ध्रुव कुमार साहू, अमन गुप्‍ता, बिटू यादव, भागिरथ महतो, रवि कुमार, आदर्श कुमार एवं प्रियाशु कुमार दूबे। 

आज सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह अपने दैनिक कार्य के उपरांत सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी स्थित  सीसीएल के लाल एवं सीसीएल के लाडली के कोचिंग सेन्‍टर में बच्‍चों से मिलें। बच्चों् के उत्कृ ष्ट  प्रदर्शनके लिए सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने बधाई दी और जेईई एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने अपने संबोधन में पून: कहा कि हम बच्‍चों का भविष्‍य संवारते है इसलिए कोयला निकालते हैं। सीएमडी श्री सिंह ने बच्चों् को अगले कुछ महिनों में अपनी पूरी क्षमता के साथ मेहनत एवं लगन से एडवांस की तैयारी करने के लिए प्रोत्सासहित किया। सीसीएल के लाल भी बैचों के बच्चों् ने उत्कृंष्टू प्रदर्शन करते हुए देश के प्रख्याीत इंजीनियरिंग कॉलजों में प्रवेश प्राप्ति किया है जिसमें लगभग 50 प्रतिशत से अधिक बच्चेे आईआईटी एवं एनआईटी में रहे हैं। 

सीसीएल के लाल-लाडली बैच 2020-22 के लिए समस्तश झारखंड राज्य  में 10वीं में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चोंअ के लिए आईआईटी जेईई व अन्यम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के तैयारी के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है । इन बच्चों  को सीसीएल में कार्यरत आईआईटीयन अधिकारी नि:शुल्का कोचिंग देंगे। साथ ही साथ इस योजना के अंतर्गत रांची में नि:शुल्कल रहने, खाने, स्कूकली शिक्षा, शैक्षणिक सुविधाएं भी दी जायेंगी। इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाईन कर दी गयी है जिसे आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आवेददन करने के लिए सीसीएल के वेबसाईट www.centralcoalfields.inपर जायें या www.cclkelalandlaadli.inसे भी किया जा सकता है। आवेदन पूर्णत: नि:शुल्कa है। 

ज्ञातव्‍य हो कि इस महत्‍वाकांक्षी योजना की शुरूआत वर्ष 2012 में सीएमडी श्री गोपाल सिंह के मार्गनिर्देंशन में किया गया था जिसमें जरूरतमंद बबच्‍चों को नि:शुल्‍क आईआईटी करायी जाती है। सीसीएल के अधिकारीगण सर्वश्री जितेन्‍द्र कुमार, अखिलेश कुमार, नमन श्रीवास्‍तव, अनुभव खरे, ओम प्रकाश एवं देव प्रकाश सिंह जो स्‍वंय आईआईटी के छात्र रहे हैं वे स्‍वत: सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली का प्रशिक्षण शिक्षक के रूप में योगदान दे रहें हैं। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य ऐसे प्रतिभावान छात्र जो राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं और उन्‍हें सीसीएल द्वारा डीएवी स्‍कूल गांधीनगर, रांची में दाखिला कर नि:शुल्‍क शिक्षण, आवास एवं अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराया जा रहा  है। सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली के बच्‍चों का चयन 10वीं कक्षा के बाद किया जाता है। सभी छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ आईआईटी-जेईई का भी नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाता है। 

इस योजना के कार्यान्‍वयन में सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए.के. सिंह , श्रीमती निकिता भदानी एवं विभिन्‍न कर्मियों का महत्‍वपूर्ण योगदान है।