कोल इंडिया/सी.सी.एल. का 45वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 01-11-2019


कोल इंडिया/सी.सी.एल. के 45वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची के परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सी.सी.एल. के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (वित्त) श्री एन.के. अग्रवाल , सीएमडी के तकनीकी सचिव श्री एम.वी. रजिमवाले, महाप्रबंधक (एनआईएमसी) श्री एस.एस. अहमद सहित मुख्यालय के विभिन्न  विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण,  सी.सीएल. कर्मियों द्वारा दरभंगा हाउस प्रागंण में स्थित ‘‘शहीद स्मारक’’ पर कर्मवीर दिवंगत सी.सी.एल. सपूतों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजलि दी एवं अमर ज्योति का प्रज्जवलन भी किया। स्थापना दिवस मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों तथा ईकाईयों में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया।  
                                              मुख्य अतिथि का संबोधन
निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने सीसीएल वृहद परिवार के प्रत्येरक सदस्य् को स्थारपना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व एवं खुशी का दिन है। श्री महापात्र ने कंपनी की उपलिब्धि के बारे में विस्ता र से जानकारी देते हुये कहा कि सीसीएल विगत वर्षों में उत्त रोत्तलर तरक्की  कर देश की उर्जा आवश्यजकता को पूरी करने की अपनी जिम्मे दारी का सफल निर्वहन कर रहा है। इस अभूतपूर्व सफलता में सीसीएल के प्रत्येदक स्टेाकहोल्डपर्स का महत्व‍पूर्ण योगदान है, श्री महापात्र ने कहा। सीसीएल द्वारा समाज के सर्वागींण विकास के लिए शिक्षा, स्वाोस्य्हा , खेल, कौशल विकास आदि विभिन्न  क्षेत्रों में किये जा रहे कल्याौणकारी कार्य इस सफलता को चार चांद लगाते हैं। उन्होंहने बताया कि सीसीएल के इन उत्कृ्ष्टस कार्यों के लिए राष्ट्री य संस्थाकनों, भारत सरकार एवं अन्यक संस्थाेनों द्वारा विभिन्नय मंचो पर पुरस्कृ्त किया गया है । उन्हों ने कहा कि सीसीएल में कार्यनिष्पाादन में उत्कृंष्टंता एवं क्षमता  उपयोगिता को और आगे बढ़ाते हुए निरंतर नयी प्रौद्यिगिकी का इस्तेकमाल किया जा रहा है जिसका सजीव उदाहरण है ई-ऑफिस। 
निदेशक (वित्ति) श्री  एन.के. अग्रवाल ने सभी को स्था पना दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंरने सीसीएल के शहीद कोयला श्रमिको की शहादत को याद करते हुए कोल इंडिया/सीसीएल के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंतने कहा कि सीसीएल न सिर्फ कोयला उत्पा्दन  और प्रेषण करता है बल्कि राज्यर में सर्वाधिक टैक्सक, रॉयल्टी  आदि के मद में सरकारी खजाने में सर्वाधिक योगदान भी करता है। 
विशिष्टा अतिथि पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, श्री श्रीधर मल्लिक ने स्थामपना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी कोल कर्मी देश को उर्जा प्रदान कर अपनी महत्वापूर्ण भूमिका निभा रहा है जो सही मायने में राष्ट्रम सेवा है। इस अवसर पर सीसीएल में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताोह की थीम  ‘’ईमानदारी एक जीवन शैली’’ को अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्हों ने कहा कि ईमानदारी की सीख जीवन की पहली पाठशाला यानि हमारे घर से मिलती है । 
इस अवसर पर सीएमडी के तकनीकी सचिव श्री एम.वी. रजिमवाले, महाप्रबंधक (एनआईएमसी) श्री एस.एस. अहमद, महाप्रबंधक (सेफ्टी) श्री एस.वी. मराठे ने भी संबोधित किया और स्थाेपना दिवस की ढेर सारी शुभकनाएं एवं बधाई दी। 
                                                  सामूहिक पदोन्नति:
मुख्याकलय सहित पूरे सीसीएल में कुल 382 कर्मियों को प्रबंधन द्वारा सामूहिक पदोन्नति दी गई  ।  सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों  के 65 कर्मियों को सामूहिक पदोन्नति दी गई, उन्हें निदेशकगण एवं महाप्रबंधक द्वारा पदोन्नति के आदेश पत्र दिये गये ।
                                                        झंडोतोल्लन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र,  ने कोल इंडिया का झंडा फहराया साथ ही सी.सी.एल. एवं विभिन्न क्षेत्रों के झडों को निदेशक (वित्त) श्री एन.के. अग्रवाल एवं महाप्रबंधको ने फहराया। अवसर विषेष पर शांति एवं विकास के प्रतीक स्वरूप आकाश में गुब्बारे उड़ाये गए। 
मंच  संचालन वरीय प्रबंधक (वित्ते) श्री ए.डी. वाधवा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक श्री जी राठौर ने किया।