‘’सत्यमनिष्ठार शपथ’’ एवं ‘’सतर्कता जागरूकता रथ’’ के साथ सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 28-10-2019


 अपनी जिम्मेयदारी नहीं निभाना एक प्रकार से भ्रष्टाचचर है – सीएमडी सीसीएल

शपथ समारोह के साथ आज सतर्कता जागरूकता सप्ताकह – 2019 (28 अक्टू बर से 02 नवम्बतर) सीसीएल मुख्याालय सहित सभी क्षेत्रों, अस्पासतल एवं ईकाई में प्रारंभ हुआ। सतर्कता जागरूकता सप्तालह- 2019  का थीम है ‘’ईमानदारी – एक जीवन शैली’’। 

सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं सीवीओ श्री ए.के. श्रीवास्तकव के नेतृत्वस में सतर्कता विभाग द्वार विभिन्नर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने आज "सत्यहनिष्ठां शपथ" सभी उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्ये स्टेगकहोल्ड्र्स को शपथ दिलायी कि प्रत्येंक नागरीक को सतर्क एवं ईमानदारी के सर्वोच्चच आदर्श एवं सत्यअनिष्ठा् के प्रति हर समय वचनबद्ध होना चाहिए। उन्होंरने अपने संबोधन में कहा कि हमें ऐसे कर्मी को प्रोत्सा‍हित करना चाहिए जिन्हों ने अपना एवं व्याक्तिगत कार्य पूरी सत्यमनिष्ठा्, ईमानदारी एवं पारदर्शि तरीके से करता हो। उन्होंहने कहा कि ऐसे कर्मी को प्रोत्सा हित करना विभागिय महाप्रबंधक/विभागाध्यनक्ष का कार्य है तभी अन्य  कर्मी उससे प्रोत्सारहित होकर अपना कार्यशैली में सकारात्म्क परिवर्तन लायेंगे और वांक्षित परिणाम दिखेंगे। श्री सिंह ने कहा कि अपने जिम्मेिदारी नहीं निभाना एक प्रकार से भ्रष्टातचर है। 

शपथ समारोह के दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्वतत ने माननीय उप-राष्ट्र पति श्री एम. वेंकैया नायडु के संदेश को उपस्थित सभी के समक्ष पढ़ा जबकि निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने सीवीसी के केन्द्री य सतर्कता आयुक्तम श्री शरद कुमार के संदेश को पढ़कर सभी उपस्थित कर्मियों को सुनाया। 

अवसर विशेष पर सीएमडी श्री गोपाल सिंह, निदेशकगण ने ‘’सतर्कता जागरूकत रथ’’ को हरि झंडी दिखाकर ‘’ईमानदारी – एक जीवन शैली’’ के संदेश के साथ रवाना किया। भ्रष्टाचार निवारण से संबंधित संदेशों से सजाए गए वाहन (रथ) को आमजन के बीच जागरूकता हेतु रांची के विभिन्नर क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। 


सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के प्रांगण में 28 अक्टू बर से 01 नवम्ब’र तक ‘’ई-प्लेलज’’ का व्यीवस्थाक किया गया जिसमें कोई भी कर्मी या स्टेजकहोलडर्स ऑन लाईन ‘’सत्य‍निष्ठाच शपथ’’ लेकर इस मुहिम में शामिल हो सकता है। 


अवसर विशेष पर मुख्या लय, रांची में इस वर्ष की थीम ‘’ईमानदारी – एक जीवन शैली’’ पर अधारित अंग्रेजी-हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल कर्मियों के बीच हुआ।  

महाप्रबंधक महाप्रबंधक (सतर्कता)/इंचार्ज श्री वी.के. सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एस.के. सिंह एवं सतर्कता विभाग के कर्मियों सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।