सीसीएल देगा"स्वच्छता अभियान" को झारखंड में नयी उर्जा

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 04-10-2019


हमारे जनप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदीजी की पहल पर देश भर में चल रहे जन आंदोलन यानि “स्वच्छता अभियान” को झारखंड में एक नई उर्जा एवं गति देने के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा झारखंड के लगभग सभी 200 रेलवे स्टेशनों पर शौचालय बनाने के लिए  दक्षिण पूर्व रेलवे और राईटस (RITES) के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताेक्षर विगत 01 अक्टूकबर को किये गये। प्रत्येक शौचालय ब्लॉक में 07 शौचालय रहेंगे जिसमें महिलाओं के लिए 03, पुरुषों के लिए 03 और दिव्यांगों के लिए 01 का निर्माण किया जायेगा। सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह के उर्जावान नेतृत्व में राज्य के दूरस्थ एवं कठिन क्षेत्रों के साथ-साथ वन क्षेत्रों में स्थित इन रेलवे स्टेलशनों पर शौचालय निर्माण की यह पहल की गयी है। कंपनी द्वारा सामाजिक परिवर्तन के लिए पिछले कुछ वर्षों में शुरू की गई कई परियोजनाओं में यह एक नया अध्यारय जोड़ा गया है। सीसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर)  श्री एके सिंह, महाप्रबंधक, राईटस श्री पी.आर. कुमार तथा द.पू. रेलवे के  योजना और डिजाइन इंजीनियर श्री अभिजीत राय ने विगत 01 अक्टूबर,  2019 को समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर  किये। ये सभी शौचालय लगभग 44 करोड़ रुपये के लागत से  बनाए जाएंगे। माननीय रेलवे मंत्री श्री पीयूष गोयल के कुशल मार्गदर्शन में रेल मंत्रालय ने सभी प्रमुख स्टेलशनों का  सौंदर्यीकरण, आधुनिकीकरण और स्वच्छ परिसर के साथ जो कायापलट की जा रही है इस समझौता ज्ञापन से इस पहल को भी गति मिलेगी। सीसीएल ने "स्वच्छता अभियान" में अपनी जिम्मेएदारियों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र  को "खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)" बनाने में एक महत्व"पूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी ने 4 राज्यों यानि झारखंड, उड़ीसा, बिहार और उत्तर प्रदेश में लगभग 12,000 शौचालय बनाए हैं। साथ ही विगत कुछ वर्षों में कंपनी ने झारखंड के 8 जिलों में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पेयजल आदि के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं की एक श्रृंखला शुरू की है, जिसे “कायाकल्प योजना” के नाम से प्रसिद्ध है। सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्वू में सीसीएल न सिर्फ कोयला, उत्पा दन, उत्पा्दकता, प्रेषण में नई उंचाईयों को छू रहा है बल्कि सीएसआर के तहत अनेकों महत्व पूर्ण कल्यालणकारी कार्य कर रहा है और अपने उद्देश्यक ‘’गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों के सर्वागींण विकास’’ के लिए प्रतिबद्ध है।