सेंट्रल कोल्फील्डस लिमिटिड को "स्कोप कॉरपोरेट एक्सीलेंस पुरस्कार 2019" से सम्‍मानित

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 05-08-2019


स्कोप द्वारा 02 से 03 अगस्त 2019 को नई दिल्‍ली में आयोजित ‘’स्‍कोप कॉरपोरेट कम्युनिकेशन समिट 2019 में सेंट्रल कोल्फील्डस लिमिटिड (सीसीएल) को ‘’स्कोप कॉरपरेट एक्सीलेंस पुरस्कार 2019’’ से सम्‍मानित किया गया। यह पुरस्‍कार सीएमडी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्‍व में निगमि‍त सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) के अंतर्गत "ब्रांड बिल्डिंग थ्रू इंक्लूसिव ग्रोथ इनिशिएटिव" (Brand Building Through Inclusive Growth Initiative) की श्रेणी में प्रदान किया गया जिसमे विशेष रूप से खेल अकादमी में उल्‍लेखनीय योगदान भी सम्‍मलित है। सीसीएल सहित 183 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने पुरस्‍कार के लिए भाग लिया। 
सीसीएल का प्रतिनिधित्‍व करते हुए महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए.के. सिंह एवं अन्‍य ने सिक्किम के माननीय राज्‍यपाल डॉ. बी.पी. सिंह, भूतपूर्व गृह सचिव, भारत सरकार श्री वी.एम. चनेला, निदेशक (मानव संसाधन),एच.ए.एल, डॉ. जे.डी. अग्रवाल, चेयरमैन आई.आई.एफ,नई दिल्ली श्री पी.के. सिन्हा, निदेशक स्‍कोप द्वारा प्राप्‍त किया।  

ज्ञातव्‍य हो कि सीमएडी श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में सीएसआर अंतर्गत अनेको कल्‍याणकारी योजनाएं विगत सात वर्षों से क्रियान्वित किया जा रहा है। कायाकल्‍प मॉडल के अंतर्गत सीसीएल ने राज्य सरकार के साथ झारखंड का पहला खेल विश्‍वविद्यालय स्थापित किया गया है जिसका सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। विगत वर्ष 1,89,000 आवेदकों ने खेल अकादमी में प्रवेश हेतु आवेदन दिया था जिसमें 170 अभ्‍यर्थियों का चयन किया गया। इसी तरह 250 फुटबॉल ग्रामीण टीम का भी गठन किया गया है और प्रतिभावान खिलाड़यों को उनके रूची अनुसार तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्‍वरोजगार हेतु प्रेरित किया जा रहा है। झारखंड के सिमडेगा जिला में सीसीएल विगत 02 वर्षों से लड़को एवं लड़कियों के लिए हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 
सीसीएल शिक्षा के क्षेत्र में भी झारखंड के प्रतिभावान गरीब छात्रों के लिए अनेको योजनाएं जैसे सीसीएल के लाल, सीसीएल की लाडली, कायाकल्‍प पब्लिक स्‍कूल आदि को क्रियान्वित कर रहा है इसी तरह तकनीकी प्रशिक्षण जैसे आईटीआई, एमएसडीसी, सीईटीआई के माध्‍यम से दिया जा रहा है। सीसीएल अपने स्‍टेकहोल्‍डर्स के लिए समय-समय पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित भी करती है। श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में सीसीएल न सिर्फ कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण में नई उंचाईयों को छू रहा है बल्कि सीएसआर के तहत अनेकों महत्वपुर्ण कल्याणकारी कार्य कर रहा है और अपने उद्देश्‍य ‘‘गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों के सर्वागींण विकास’’ के लिए प्रतिबद्ध है।