कोल इंडिया, अध्यक्ष ने नववर्ष-2018 की शुभकामनाएं दी

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-01-2018


सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सी.सी.एल.) मुख्यालय दरभंगा हाउस परिसर में आज नृतन वर्ष 2018 का शुभारंभ दैनिक प्रार्थना के साथ हुआ। प्रार्थना के बाद कोल इंडिया अध्यक्ष/सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित सभी कर्मियों को नववर्ष 2018 की हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें संबोधित किया। अवसर विशेष पर निदेशकगण, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी सहित मुख्यालय के मुख्य-महाप्रबंधक/महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा सभी कर्मी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित सभी कर्मियों को नव-वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हॅू कि वर्ष 2018 सीसीएल परिवार, सीसीएल/कोल इंडिया वृहद परिवार, झारखंडवाषियों तथा देशवाषियों के लिए मंगलमय, सफल, शुभदायी, सुखदायी एवं सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला वर्ष हो। उन्होंने कंपनी के संबंध में कहा कि आज पूरे देश में कोल इंडिया की एक अलग पहचान है और मैं स्वंय को भाग्यशाली मानता हॅू कि मैं इस वृहद परिवार का एक सदस्य हॅू। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में कंपनी विकास की नई उंचाईयों को छुए ऐसी मेरी प्रार्थना है। उन्होंने कोल इंडिया के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे विशव का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक कोल इंडिया है। बिजली उत्पादन में कोल इंडिया का 60 प्रतिशत योगदान है और इसमें कोल इंडिया वृहद परिवार के एक-एक सदस्य का अहम भूमिका निभा रहा है। कोल इंडिया का सोलर एनर्जी में 20 हजार मेगावाट उत्पादन करने का लक्ष्य है और कंपनी के पास इसके लिए प्रयाप्त भूमि उपलब्ध है। इस क्षेत्र में भी कोल इंडिया देश में सबसे अधिक उत्पादन करने वाला कंपनी बनेगा।


श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष के अगस्त माह में न्यूक्यीलियर, हाईडल, सोलर आदि क्षेत्र में उत्पादन में कमी के कारण कोल इंडिया की जिम्मे्वारी बढ़ी और कोल इंडिया ने इस जिम्मेवारी को संघर्ष स्वीकार किया। सितम्बर माह में कोल इंडिया ने 20 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन कर राष्ट्र की उर्जा आवश्याकता को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभायी है और निरंतर कोयला उत्पादन जारी है। उन्होंने विश्व के परिपेक्ष्य में कहा कि कोल इंडिया पूरे विश्व की एकमात्र ऐसी सबसे बड़ी कंपनी है जो सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करता है।


उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें हम सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार एवं सीसीएल के संयुक्त पहल से शुरू कि गई होटवार स्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है और वहॉ प्रशिक्षण ले रहे बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी हाल ही में ग्रामीण राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2017 में  जेएसएसपीएस के 127 बच्चे में 108 बच्चों ने मेडल जीतकर झारखंड का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान लेकिन अवसर के अभाव में अपनी प्रतिभा को तराश न सके। उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को सामाजिक कार्य दिल से करना चाहिए और यह भावना रखना चाहिए कि दूसरों के दुःख-दर्द में सहयोगी बने। श्री सिंह ने कहा कि हम  ऐसा कार्य करें की सभी के चेहरो पें मुस्कान हो और हम जो भी कार्य करें उसमें नम्बर वन रहे। 

निदेषक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नववर्ष आप सभी के लिए खुशियां और समृद्व लाएं। निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हमें एक टीम की तरह कार्य करना है और कंपनी के लक्ष्य को पूरा करना है। निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा ने कहा कि हम सभी लोग यहॉ पर एकत्रित हुए हैं जिसका एक ही मकसद है कि वर्ष 2018 में सी.सी.एल. के साथ झारखंड एवं देश की उन्नति हो। निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव ने सभी को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना दी और कहा कि आज हमें कार्य क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि कंपनी के समग्र विकास में सतर्कता विभाग पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजूट होकर कार्यनिष्पादन करते हुए राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना है। 


जनसम्‍पर्क विभाग