सीसीएल द्वारा 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेलन का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-06-2017


कोल इंडिया की अनुषंगी ईकाई सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड झारखंड के चार जिलों में 'सबका साथ सबका विकास' के साथ-साथ सीसीएल -  वे फॉरवर्ड (CCL- Way Forward) विषय पर सम्मे‘लन का आयोजन करेगा। सम्मेजलन के दौरान सीसीएल प्रमुख रूप से विगत तीन वर्षों में किये गए कल्याणकारी योजनाओं एवं संबंधित लाभुको के बारे में जानकारी दिया जायेगा। विगत वर्षों में सीएमडी, सीसीएल के नेतृत्व् में 'कायाकल्प मॉडल' के अंतर्गत बहुमुखी कल्याकणकारी योजनाएं के माध्यम से सबका साथ सबका विकास की दिशा में सतत प्रयत्नलशील है। सीसीएल के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ यह सम्मेलन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वीच्छन भारत योजना, स्कील इंडिया योजना जैसी विभिन्न योजनाओं पर केंद्रित किया गया है। सम्मेलन का आयोजन झारखंड राज्य  के चार जिले रामगढ़, गिरिडीह, लातेहार एवं चतरा में सीसीएल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 
सीसीएल द्वारा 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेंलन का आयोजन रामगढ़ के सिद्वो कान्हू मैदान, बाजार टांड़ में आगामी 10 जून को किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (नागरिक उड्डयन) श्री जयन्त सिन्हा, माननीय मंत्री (पेयजल एवं स्वच्छता) झारखंड सरकार, श्री चन्द्रप्रकाश चौधरी, श्री अनंत ओझा महासचिव भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य गण्माान्य उपस्थित रहेंगे। 

दिनांक 13 जून 2017 को गिरिडीह में ‘सबका साथ सबका विकास’ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद डॉ रवीन्द्रु कुमार राय एवं माननीय सांसद श्री रवीन्द्र  कुमार पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। झारखंड के चतरा एवं लातेहार जिले में 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेलन का आयोजन 18 जून के पहले किया जायेगा। 

रामगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल द्वारा कल्याकणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुक भी उपस्थित रहेंगे। सीसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत चलाये जा रहें विभिन्नक कल्याणकारी कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाना लक्ष्य है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।  
सीसीएल द्वारा अनुदान प्राप्त  54 स्कूालों में लगभग 40 हजार बच्चें पढा़ई कर रहें हैं। 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेलन में सीसीएल शिक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वाकांक्षी काय्रर्कम सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली, 150 ड्रॉपआउट बच्चों  का नि:शुल्क शिक्षा, बिरहोर जाति के बीच स्कूल किट का वितरण आदि का स्टेलडिज के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। पेयजल एवं जल प्रबंधन से संबंधित आम्रपाली परियोजना, कोयला खनन क्षेत्रों में पेयजल का समाधान, ग्रामीणों के लिए हैंड पम्प  आदि को भी दिखाया जायेगा। सेन्ट्रल कोलफीकल्डस लिमिटेड भारत सरकार के कौशल विकास, मेक इन इंडिया जैसी विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करेगा। सम्मे लन में सीसीएल द्वारा किये जा रहे कौशल विकास की गतिविधियां आईटीआई (इेलेकट्रशीयन), ड्राइविंग प्रशिक्षण, वेलडिंग, स्वारस्य् र , शिक्षा, पहल आदि का प्रशिक्षण, रोजगार मेला आदि की भी जानकारी स्टैइडिज के माध्यम से दी जायेगी। झारखंड सरकार एवं सीसीएल के संयुक्त  पहल से स्पो्र्टस अकादमी के पहले सत्र की शुरूआत पिछले वर्ष की गई थी और 78 प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे बैच के लिए 100 बच्चों  की चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 

स्वच्छच भारत अभियान में सीसीएल विभिन्न कार्यक्रम किया है जैसे मॉउन्टश यूनूम में सफाई अभियान, मैक्सुलिगंज स्थित बिरहोर टोला स्वछच्छता अभियान और स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सीसीएल द्वारा चार राज्यों में 11850 शौचालयों का निर्माण/नवीकरण का भी जानकारी दिया जा रहा है। भारत सरकार के विभिन्नन योजना जैसे मेक इन इंडिया, योग, भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित वन रैक वन पेंशन, डिजिटाईजेशन, जन-धन, उजजवला योजना  आदि का भी जानकारी स्टैगडिस के के माध्यम से दर्शाया जायेगा। 

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। 


जनसंपर्क विभाग