सीसीएल में विश्व पर्यावरण दिवस 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 05-06-2017


विश्व पर्यावरण दिवस 2017 के अवसर पर आज सीसीएल, मुख्यालय, रांची, केंद्रीय अस्परताल गांधीनगर तथा सभी क्षेत्रों मे पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया | मुख्यालय, रांची में कार्यक्रम का शुभारम्भ कोल इंडिया कारपोरट गीत से हुआ और उसके उपरांत सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने पर्यावरण ध्वज को फहराया। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्ती) श्री डी.के. घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चंद्रा, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा तथा  विभिन्न विभागो के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | इस अवसर पर अध्यक्ष कोल इंडिया का पर्यावरण संरक्षण संदेश भी पढा़ गया। 

सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित सभी कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। अवसर विशेष पर श्री सिंह ने कहा कि हमारी खनन प्रक्रिया से वन को जितनी क्षति पहुंचती है उसे अधिकाधिक वृक्षारोपण कर इसकी पूर्ति करते हुए प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य और दायित्वस है। उन्हों ने कहा कि वर्तमान एवं भविष्य के विकास के लिए मानव क्रियाकलाप के विपरीत प्रभावों को नियंत्रित करने का सीसीएल वृहद परिवार का सर्वथा प्रयास रहा है और आगे भी रहेगा। 

श्री गोपाल सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रयत्निशील रहना है जिससे हम आनेवाली पीढि़यों को एक अच्छाि पर्यावरण सौंप सकें। उन्होंकने कहा कि 60% से अधिक कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट से उर्जा उत्पादन किया जाता है और हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि वैज्ञानिक पद्वति से कोयला उत्पादन कर  पर्यावरण को कम से कम क्षति हो। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 30 सितम्बनर, 2017 तक सीसीएल 3 लाख पौधा सीसीएल के कमांड क्षेत्र एवं अन्य स्थानों में पौधा रोपण करेगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधो का रोपण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की फलदार वृक्ष से आने वाले समय में सभी लोग लाभन्वित होंगे। 

सीसीएल मुख्यालय के प्रांगण में एक हर्बल गार्डेन का विकास किया जा रहा है और आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीसीएल के सीएमडी तथा निदेशक (वित्तक), निदेशक (कार्मिक), निदेशक (तकनीकी/संचालन),  निदेशक (योजना/परियोजना) ने हर्बल गार्डेन में औषधीय पौधो का रोपण किया। भारत सरकार के दिवंगत पर्यावरण मंत्री श्री अनिल माधव दवे की स्मृति में किया। सीसीएल के पर्यावरण विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में भी हर्बल गार्डेन का विकास किया जा रहा है। सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने गांधीनगर अस्पभताल के पीछे एक मॉर्निग वाक पथ के निर्माण करने का निर्देंश दिया जिसका उदघाटन आगामी 21 जून को योग दिवस के अवसर पर किया जायेगा। आज सीसीएल के पर्यावरण विभाग द्वारा गांधीनगर एवं राजेन्द्रलनगर कॉलोनी में लोगों के बीच पौधा वितरण  किया गया। केंद्रीय अस्पारतल गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र  ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में सभी से पया्रवरण सरंक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा। 

कार्यक्रम का सफल आयोजन पर्यावरण विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से समप्न्न हुआा।  


जनसम्प्र्क विभाग