तम्बाकू विकास के लिए हानिकारक है पर विचार विमर्श 
एक सिगरेट आपकी जिदंगी के 11 मिनट कम कर देती है – डॉ. दीपक गुप्ता्

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 25-05-2017


आज 25 मई को सीसीएल मुख्यालय के 'विचार मंच' में ‘तम्बाकू विकास के लिए हानिकारक' विषय पर चर्चा किया गया। इस चर्चा में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह, निदेशक (वित) श्री डी.के. घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, सुपर स्पेिश्यलिटी मेडिका अस्पताल, रांची के वाईस चेयरमेन डॉ. संजय कुमार, निदेशक मेडिका अस्पंताल, रांची के डॉ. दीपक गुप्तार एवं सीसीएल के कर्मी के उपस्थित थे। यह विचार विमर्श 31 मई को विश्‍व तम्बाकू निषेद्ध दिवस के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थानीय अंग्रेजी अखबार टेलिग्राफ द्वारा आयोजित किया गया। 

सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल का वर्तमान परिपेक्ष्यस में मुख्यं कार्य समाज में सकारात्‍मक परिवर्तन लाना है और कंपनी अपने कायाकल्‍प मॉडल के माध्यषम से अनेकों कल्यामणकारी योजनाएं क्रियान्वितत कर रहा है जैसे सीसीएल के लाल, लाडली एवं अन्य‍ योजनाएं। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली छात्र विशेषकर जिनकी आयु 6 से 12 वर्ष की है उन्हें। आरंभ से ही तम्बाकू के नकारात्‍मक प्रभावों के बारे में जानकारी देना हम सभी का कर्तव्य है साथ ही उन्होंने सभी से तम्बांकू को ना कहने को कहा। उन्होंने समाज के बीच में तम्बाकू के नकारात्मक प्रभाव को लिफलेट के माध्येम से सभी लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से वितरण करने को कहा। श्री सिंह ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं से सीधे संवाद किया और तम्बा‍कू सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया।  

निदेशक (वित) श्री डी.के. घोष ने अपने संबोधन में कहा कि तम्बाकू इस्तेमाल के नुकसानदायक प्रभाव के संदेश को समाज के बीच में लाने की आवश्यकता है। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने भी तम्‍बाकू के इस्ते माल से होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य  समस्या‍ओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सुरक्षा ही बचाव है। उन्होंने तम्‍बाकू एडिक्‍ट  को भी प्रयास कर तम्बाकू के न कहने के साथ मुख्य धारा में जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। 

मेडिका अस्पगताल, रांची के प्रख्याहत चिकित्सक ने डॉ. संजय ने कहा कि तम्बाकू आपके रक्त वाहिनिकाओं के साथ-साथ शरीर के अन्य् अंगों को भी प्रभावित करती है और हृदय संबंधित गंभीर बीमारियों को भी जन्म देता है। उन्होंने एक संदेश दिया कि No to Tobacco, yes to life और साथ ही साथ प्रिवेन्टिव मेजर्स के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को स्‍वास्‍थ्‍य  के प्रति युवाओं को जागरूक करना आवश्य्क है। उन्होंने अनेको उदाहरण देकर तम्बाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दीपक गुप्ता  ने पावर प्वाइंट के माध्यम से तम्बाकू इस्ते माल से होने वाले  स्‍वास्‍थ्‍य  समस्याॉओं के प्रति जागरूक किये और बीमारियों जैसे फेफड़ा का केन्शार, हृदय घात, विभिन्नव प्रकार के कैन्स्र पर प्रकाश डाला। डॉ. दीपक ने कहा कि एक सिगरेट का सेवन करने से मनुष्य  का जीवन 11 मिनट कम हो जाता है। डॉ. दीपक गुप्ता ने कहा कि भारत में प्रतिदिन लगभग 3 हजार युवा नशा में जुड़ते हैं और तम्बाकू सेवन में चीन का प्रथम स्था‍न है और भारत दूसरे नम्बर पर है। 

एजूटेक (Edutech) नॉलेज पार्टनर के श्री मनोज उपाध्या्य ने अभीभावक एवं बच्चें  के बीच में मधुर संबंध बनाने पर विशेष बल दिया। 

इस अवसर पर सीसीएल मुख्या लय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्येक्ष, कर्मचारियों ने भाग लिया। टेलिग्राफ के श्री शैलेश सहाय ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्टक अतिथियों का पुष्पमगुच्छ से स्वागत किया जबकि श्री रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 


जनसम्पर्क विभाग