59वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्तारह पुरस्कारर सह समापन समारोह 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 15-05-2017


59वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्तााह समापन-सह-पुरस्काशर वितरण समारोह 14 मई को सीसीएल के एनके क्षेत्र के डकरा स्टेषडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय कोडरमा एवं रांची क्षेत्र के तत्वांवधान में तथा सीसीएल के एनके क्षेत्र की मेजबानी में किया गया। समारोह के मुख्यक अतिथि उप-महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय द.पू. जोन रांची के डॉ असीम कुमार सिन्हाक तथा सभाध्याक्ष सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने दीप प्रज्जकवलित कर किया। स्वाषगत भाषण एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री के.के. मिश्रा ने किया। मुख्या अतिथि, सभाध्यिक्ष, निदेशगण एवं माननीय अतिथियों के स्टेकडियम पहुंचने पर पारंपरिक नागपुरी नृत्यज एवं संगीत से स्वाषगत किया गया। मुख्यम अतिथि तथा सभाध्ययक्ष ने सुरक्षा ध्व ज फहराया तथा सुरक्षा ज्योगति प्रज्जतवलित की। माननीय अतिथियों ने समारोह में दर्शाये सीसीएल, एनटीपीसी तथा अन्यस सुरक्षा प्रदर्शनी में सुरक्षा के नवीन तकनीक तथा पर्यावरण सरंक्षण का निरीक्षण किया। सरस्व ती शिशु मंदिर डकरा की छात्राओं ने स्वा्गत गान प्रस्तुसत किया। मुख्यफ अतिथि तथा सभाध्य्क्ष ने सुरक्षा पत्रिका स्मा रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर सीसीएल वृहद परिवार के प्रख्या।त कलाकारों ने भजन, गीत-संगीत तथा नुक्कपड़ नाटक प्रस्तुकत कर सभी का मन मोह लिया। सीआईएसएफ के जवानों ने शानदार बिहू डांस प्रस्तुकत कर सबों को मंत्रमुग्ध  कर दिया। इस अवसर पर समारोह के मुख्या अतिथि डॉ. सिन्हा्, सभाध्यसक्ष श्री सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्राु, उपमहानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय मध्यह जोन, धनबाद श्री संजीवन राय, निदेशक (खान सुरक्षा), रांची क्षेत्र श्री मिहिर चौधरी, खान सुरक्षा महानिदेशालय के श्री एम.के. मालवीय एवं अन्य वरीष्ठु अधिकारियों तथा अन्यी अतिथियों को पुष्पन गुच्छ  प्रदान कर स्वा गत किया गया। इस विशेष अवसर पर विशिष्टम अतिथि के रूप में सर्वश्री प्रकाश कुमार, एसएस सोनी, एन.के. गुप्ताश, अरूण कुमार, एके चौबे, राजेश कुमार सिंह, लखन लाल महतो, हरिशंकर सिंह, ललन प्रसाद सिंह, उदय सिंह, रविन्द्र  प्रसाद यादव, रविन्द्र  सिंह, ए.के. त्रिपाठी एवं अन्यं उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत भी गाया गया। समारोह में दिवंगत श्रमिकों को दो मिनट की मौन श्रद्वांजली दी गई। 

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. असीम सिन्हा  ने कहा कि माईन्स  का निरीक्षण कर सुरक्षा को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। कामगार, सुपरवाईजर, प्रबंधक तथा वरीष्ठा अधिकारियों द्वारा ही खदान का आकलन कर खदान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। खदान में मॉक रिहर्सल, समय-समय पर करना आवश्यनक है। मशीनों का रख-रखाव एवं सुरक्षा जरूरी है। खान सुरक्षा में हमने काफी प्रगती की है और अब हम उस मुकाम पर हैं कि जोखिम को खुद आकलन करें और सावधानी बरत्‍ते हुए दुर्घटना से बचे। उन्हों ने ठेका श्रमिक  के कल्याखण कार्य पर विशेष बल देने को कहा। डॉ असीम ने कहा कि हम सभी आपसी तालमेल,  पूर्ण सहयोग और सार्थकता के साथ खान सुरक्षा में निरंतर आगे बढ़ेगे। 

कार्यक्रम की अध्याक्षता करते हुए सीएमडी सीसीएल/बीसीसीएल श्री गोपाल सिंह ने सीसीएल वृहद परिवार के एक एक सदस्यं को साधुवाद किया तथा एन.के. क्षेत्र को इस सफल आयोजन की सराहना की। श्री सिंह ने कहा कि यह समारोह ऐतिहासिक, अनुठा एवं अभूतपूर्व है और समारोह के आयोजन में सीसीएल वृहद परिवार की झांकी देखने को मिली है। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्यल उद्देश्य  खदान में ‘जीरो दुर्घटना दर’ लाना है। इस कार्यक्रम के सभी वक्तावओं द्वारा वक्ताव्योंउ को मिश्रित कर समाधान निकाला जा सकता है। खदानों की सुरक्षा सीसीएल की प्राथमिकता है। कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से शांत एवं प्रसन्नह रहकर ही कार्यक्षेत्र में कार्यनिष्पाादन करना चाहिए ऐसा करने से खदान भी सुरक्षित रहेगा और उत्पा्दन भी बढ़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि किसी भी दुर्घटना में दो पक्ष होते हैं और किसी एक पक्ष की लापरवाही होती है, उसे दूर करना हमारी प्राथमिकता है। हमें खुद से शुरूआत करनी होगी और प्रथम और द्वितीय पक्ष को दुर्घटना से बचाव के लिए प्रेरित करना होगा। श्री गोपाल सिंह ने कहा कि मनोवृति में बदलाव आवश्यूक है और मूल कारण में जाकर उसका निदान करना होगा और सभी के सम्मिलित प्रयास से ही ‘जीरो दुर्घटना दर’ को प्राप्ता कर सकेंगे। उन्होंंने पीट सेफ्टी कमिटी की बैठक को महत्वंपूर्ण बताया और कहा कि क्षेत्रिय महाप्रबंधक माह में एक बार उस बैठक में उपस्थित रहेंगे। उन्होंृने अंतर-क्षेत्रिय खदानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंिने घोषणा कि की सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु एक प्रशिक्षण केंद्र एनके क्षेत्र अथवा बगल के क्षेत्र में प्रारंभ किया जायेगा। श्री सिंह ने एनके क्षेत्र के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में ईको पार्क बनाये जाने की घोषण की और सबसे श्रेष्ठस ईको पार्क को पुरस्कृ त भी किया जायेगा। उन्होंईने सभी से आह्वान किया कि अपना-अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा  के साथ करें और सीसीएल के स्वभपन को साकार करने में अपनी सहभागिता निभायें।

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने कहा कि यह पावन सप्ताहह है जिसमें सेफ्टी जागरूकता का कार्य किया जाता है और सुरक्षा को और मजबूत कर जीरो दुर्घटना लक्ष्यह हासिल करने के लिए प्रयास किया जाता है। उन्होंरने कहा कि बायोमैट्रीक अटेन्डें स अगले तीन-चार सप्ताूह में शुरू हो  जायेगा। उन्होंैने कहा कि ठेका श्रमिकों के हितो की रक्षा करना हमारा कतर्व्ये है। 

निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रात ने कहा कि डीजीएमएस के सहयोग से हम प्रतिवर्ष  माईन्स  सेफ्टी को बेहतर से बेहतर बना रहें हैं। उन्होंीने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ साथ खान सुरक्षा पर पूरा ध्यान देता है और भविष्य में खदान के सुरक्षा स्तर को और भी बेहतर करने के लिए कृतसंकल्प हैं । उन्होंीने कहा कि प्रतिवर्ष उत्पा दन बढ़ रहा है साथ ही सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेेदारी भी बढ़ रही है। यदि खान सुरक्षित होगा तो उत्पा‍दन भी बढे़गा। उन्होंपने कहा कि हमारे सीएमडी का संदेश है कि जो रचनात्म क सोच आती है उसे तत्काउल धरातल पर एक रूप देना है। उन्होंेने कहा कि आप सभी में काबलियत है, अपना सर्वश्रेष्ठ  कंपनी को दें और कंपनी को आगे बढा़ये। 

उपमहानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय मध्यम जोन, धनबाद श्री संजीवन राय ने कहा कि खान सुरक्षा सर्वप्रथम है और वोकेशनल ट्रनिंग आवश्यलक है। सुरक्षा प्रबंधन की योजना बनाते हुए चेक लिस्टष बनाये और उस पर अमल करें। उन्होंलने ठेका कर्मियों पर विशेष ध्याान देने को कहा। डीजीएमएस के लिए सीसीएल कर्मी और ठेका कर्मी एक समान हैं, श्री राय ने कहा। 

इस अवसर पर इस अवसर पर एम.के. मालवीय, मिहिर चौधरी तथा अन्य  सफ्टी बोर्ड, जेसीएससी के सदस्योंअ ने भी सभा को संबोधित किया तथा माईन्स  सेफ्टी के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। 

इस अवसर पर उत्कृकष्टऔ कार्यनिष्पा दन सहित विभिन्नम वर्ग में पुरस्काेर प्रदान किये गए जिसकी  सूची इस प्रकार है: भुमिगत खदान में प्रथम भुरकुण्डाि, द्वितीय:केदला, तृतीय:ढोरी खास,  ग्रुप ए खुली खदान माईन्सै प्रथम पिपरवार, द्वितीय:टाटा एसई, तृतीय:रोहणी,  ग्रुप बी खुली खदान माईन्सद प्रथम कारो, द्वितीय:बिरसा, तृतीय:केदला,  आउटसोर्सड खुली खदान माईन्सब प्रथम एनटीपीसी, द्वितीय:आम्रपाली, तृतीय:बालकुद्रा,  स्टॉ ल में प्रथम कुज्जूु क्षेत्र, द्वितीय:एनके क्षेत्र  

वार्षिक खान सुरक्षा का प्रतिवेदन महाप्रबंधक (खान एवं सुरक्षा) श्री आर.के. सिन्हां ने किया। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को उनके उत्कृंष्टा कार्यक्रम प्रस्तु्त करने के लिए सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने उनको प्रेरित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। 


जनसम्पर्क विभाग