सी.सी.एल. में सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-03-2017


केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर से सीएमएस डॉ. रंजन कुमार झा तथा सी.सी.एल., मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत्त कर्मियों श्री उत्तमजित सिंह कलषी, मुख्य प्रबंधक (वित्त), वित्त निदेषक (कार्मिक) विभाग, श्री ऐनुल. होडा, फेरो प्रिंटर, असैनिक विभाग, श्री कृष्णा नारायण वर्मा, कार्यालय अधीक्षक, ए-1, पेंषन विभाग, श्री कृष्णा गोप, वरीय एम/मैन (एल.पी) सीसीएल प्रेस विभाग, मो. माटिन, एफ/मैन आई/सी (मेक.) ए1, भुगर्भ विभाग, श्री दिनेष प्रसाद, वरीय लिपिक, वाषरी कंसट्रक्षन विभाग, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्य डी/मैन (असैनिक), भूमि एवं राजस्व विभाग, श्री दया सिंह, एकाउंटेंट ए-1, सैलरी सेल, श्रीमती इन्दु रानी भट्टाचार्यर्जी, डेस ए 1, प्रणाली विभाग, श्रीमती सुधा कच्छप, वरीय डी.ई.ओ. ग्रेड ए, साख्यंकी विभाग, श्रीमती रायमनी शामद, एचएसजी, ग्रेड- ई, सुरक्षा विभाग तथा केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर से श्रीमती ग्रेस रूण्डा, मैट्रन, ए-1 को आज संध्या सी.सी.एल. परिवार की ओर से ‘‘विचार मंच’’ में सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। 

मुख्यालय, रांची में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सी.सी.एल. के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेषक श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित कंपनी के वरिष्ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा सभी का पुष्पमाला, पुस्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह्, सम्मान पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्यूटी चेक, तथा मेडिकल कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही साथ सीएमपीएफ का भुगतान आरटजीएस के द्वारा शीघ्र किया जायेगा। सेवानिवृत कर्मियों को पौधा प्रदान किया गया ताकि वे अपने घर में उसका रोपण कर प्रर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी सहभागिता दें। पूरे सी.सी.एल. से मार्च माह में कुल 117 कर्मी सेवानिवृत हुये जिन्हें क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। 

मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह ने समारोह के केंद्र बिन्दु सेवानिवृत कर्मियों को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सीसीएल परिवार के अभिन्न अंग है और सीसीएल के लिए बड़े ही दूःख का विषय है कि आप सभी विदा हो रहें हैं। आज के परिपेक्ष्य में आप सभी हमारे वरिष्ठ हैं और बच्चों को आपने अच्छी परवरिष की है, यह सीसीएल परिवार के लिए खुषी की बात है। जीवन एक संघर्ष है परंतु इससे विचलित न हों, जीवन में सुख-दुःख प्रकृति का शाष्वत नियम है। श्री सिंह ने कहा कि अगले माह से सीसीएल द्वारा प्रदत भूमि में फलदार पौधा का वृक्षारोपण सेवानिवृत कर्मियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सीसीएल कर्मियों से और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की बात कहीं। श्री सिंह ने सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की।  

निदेषक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा ने सेवानिवृत कर्मियों को उनके सपरिवार स्वस्थ, निरोग और खुषहाल जीवन की कामना की तथा उनके कंपनी के प्रति योगदान की भूरि-भूरि प्रषंसा की। 

इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मियों ने भी अपने-अपने विचार रखें तथा कार्य के दौरान अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया साथ ही  कंपनी के उत्तरोत्तर विकास की कामना की। 
 
स्वागत भाषण महाप्रबंधक (कल्याण), श्री वी.एन. प्रसाद, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) श्री उदय प्रकाष ने किया। समारोह में उपस्थित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।  इस समारोह को सफल बनाने में कल्याण विभाग के कर्मियों का विषेष योगदान रहा। 

जनसम्पर्क विभाग