सीसीएल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 27-03-2017


कल 26 मार्च को कांके नगड़ी जतरा मैदान में सीसीएल द्वारा कांके प्रखंड के ग्रामीणों के लिए तीन दिवसीय ‘‘ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। फाईनल मैच (पुरूष वर्ग) चामा और बुकरू टीम के बीच खेला गया। बुकरू टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्षन किया और उनके खिलाड़ी अमन मुण्डा ने बेहतरीन मैदानी गोल कर अपनी टीम को टूर्नामेंट की ट्रॉफी दिला दी। वहीं महिला वर्ग में फाईनल मैच लिटिल एंजल गोवा और एफसी युनाईटेड कांके के बीच खेला गया। मैच बहुत ही प्रतिर्स्पद्वात्मक रहा। निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं और मैच का निर्णय पेनाल्टी शुट आउट से हुआ, जिसमें एफसी युनाईटेड कांके ने लिटिल एंजल को 5-3 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

इस प्रतियोगिता में लड़को की 12 एवं लड़कियों की 6 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता, उपविजेता एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए निदेषक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, श्री उदय शंकर, श्री पार्थो भट्टाचार्य, श्री आलोक गुप्ता, श्री दीपक कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। 

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी एवं उप-विजेता को अगले वर्ष विजेता बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 20 गांवों के युवाओं को जोड़ने की कोषिष की गई है और इन युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिषा में सीसीएल प्रयासरत रहेगी। हम सब लोग को मिलकर यह सुनिष्चि करना है कि सबका विकास हो और इसके लिए हम एक-दूसरे का सहयोग करें। श्री सिंह ने सीसीएल द्वारा युवाओं एवं ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाष डाला और उपस्थित युवाओं को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।  कायाकल्प मॉडल के विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठा सकते है। 


                   
जनसम्पर्क विभाग