सीसीएल में निःशुल्क विशाल बाल्य-चिकित्सा शिविर का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 14-11-2016



सी.सी.एल./सीआईएल स्थापना दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत एवं बाल दिवस के अवसर पर आज सीसीएल के "जन आरोग्य केंद्र" गांधीनगर में निःशुल्क विशाल बाल्य-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रांची एवं आसपास के बच्चों की निःशुल्क चिकित्सीय जांच के साथ-साथ दवा वितरण भी किया गया। इस बाल चिकित्सा शिविर का उदघाटन सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह की धर्मपत्नी एवं अर्पिता महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह ने किया। अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र सहित अन्य विषिष्टगण उपस्थित थे। इस षिविर मेंं बाल रोग, स्त्री रोग, आंख, दांत, स्कीन, ई. एण्ड टी., मेडिसीन आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में आए 310 से अधिक बच्चों को निःशुल्क चिकित्सीय जांच एवं परार्मश दिया। उपरोक्त शिविर में निःशुल्क दवाईयों के साथ-साथ टीकाकरण, रक्त जॉच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, की सेवा भी उपलब्ध कराई गई। 

षिविर की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला सिंह ने सीसीएल परिवार को इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद और बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस षिविर में सभी बच्चों का पूर्ण चिकित्सीय जांच की सुविधा उपलब्ध है। ये बच्चें भारत का भविष्य हैं अतः इन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराकर हम सुनहरे भारत की नींव रख सकते हैं। श्रीमती सिंह ने जानकारी दी कि सीसीएल हर वर्ष स्थापना दिवस पखवाड़े में इस शिविर का आयोजन करेगा। 

अवसर विशेष पर श्रीमती सुनीता महापात्र ने कहा कि आज बाल दिवस पर इन बच्चों को सीसीएल द्वारा चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराकर एक छोटा सा उपहार देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार आते हैं और इससे ही देश और समाज विकास के पथ पर अग्रसित हो सकता है। 

श्रीमती प्रमिला सिंह एवं श्रीमती सुनीता महापात्र ने षिविर का निरीक्षण कर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और शिविर में आए हुए बच्चों से बातचीत की। उन्होंने सीसीएल द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। 

षिविर का सफल आयोजन सीएमएस इंचार्ज, डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. आर.आर. सिन्हा, डॉ. सी.पी. धाम, डॉ मयूरी भट्टाचार्य, डॉ बी.के. सिन्हा सहित केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, सीसीएल कमांड क्षेत्रों एवं रानी चिल्ड्रेन अस्पताल से आए चिकित्सकगण एवं पारा-मेडिकल कर्मी के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। 


विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)