सीसीएल "कॉरपोरेट परफॉरमेंस अवार्ड" से सम्मानित 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 04-11-2016


कोल इंडिया के स्थापना दिवस 01 नवम्बर पर आयोजित सम्मान समारोह में सीसीएल को उत्कृष्ट प्रदशन के लिए "कॉरपोरेट परफॉरमेंस अवार्ड" सहित विभिन्न पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। अवसर विषेश पर समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, बाबूल सुप्रीयो ने सीसीएल को कॉरपोरेट परफॉरमेंस अवार्ड से सम्मानित किया। पुरस्कार स्वयं सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में सीसीएल को "कॉरपोरेट अवार्ड ऑन सेफ्टी" और "कॉरपोरेट अवार्ड ऑन सीएसआर एक्सपेंडीचर" से भी सम्मानित किया गया जिसे महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री एस.वी मराठे, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री उदय शंकर ने क्रमशः प्राप्त किया। 

सम्मान समारोह में सीसीएल के वरीष्ठ प्रबंधक (माईनिंग) श्री बी.के. पाण्डेय को विजिलेंस एक्सलेंस अवार्ड और श्रीमती धरनी देवी, ड्रिल ऑपरेटर, अषोका ओसीपी, पिपरवार को बेस्ट महिला ऑपरेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में कोयला सचिव श्री अनील स्वरूप, अध्यक्ष कोल इंडिया श्री एस. भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। 

ज्ञातव्य हो कि सीसीएल ने पिछले दो वर्षों में न सिर्फ कोयला उत्पादन के लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन के साथ-साथ लगातार दो वर्ष डबल डिजिट ग्रोथ भी अर्जित की है। कोयला उत्पादन से संबंधित अन्य मानको जैसे ओ.बी. रिमुबल, कोयला प्रेशण, उत्पादकता आदि में भी सीसीएल ने अद्वितिय प्रर्दशन किया है। सीसीएल उत्पादन के साथ-साथ अपने लक्ष्य "गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों के सर्वागींण विकास" की प्राप्ति हेतु सतत प्रयत्नशील है और इस दिशा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया है। 


विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)