सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 
सतर्कता शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-10-2016


श्री अरबिन्द प्रसाद, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, सीसीएल के मार्ग-निर्देशन में आज 31 अक्टूबर से आगामी 05 नवम्बर 2016 तक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, मुख्यालय, रांची, केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर, एम.आर.एस. रामगढ़ तथा सीसीएल के सभी 12 क्षेत्रों एवं परियोजनाओं में "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" का शुभारंभ कार्य-कलापों के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आम-जन की भागीदारी की प्रतिज्ञा के साथ प्रारंभ हुआ।

मुख्यालय, रांची में कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सीएमडी सीसीएल, श्री गोपाल सिंह ने सभी कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीसीएल कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री गोपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमलोग "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" मनाते हैं और मैं विष्वास के साथ कहता हॅू कि हम सभी सीसीएल कर्मी आज जो शपथ लेते हैं उसका पालन भी करते हैं, जिसका परिणाम है कि आज सीसीएल कोल इंडिया की सबसे अच्छी कंपनी है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि सभी कर्मी सचेत रहते हुए ईमानदारी, निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा, जिम्मेवारी और पूर्ण पारदर्षिता के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि गलत कार्य करने से नकरात्मकता बढ़ती है इसलिए हमेषा सकारात्मक कार्य करें। उन्होंने कहा कि कंपनी के हितो की रक्षा सर्वोपरि है।

मौके पर, निदेषक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने भारत के राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणव मुखर्जी, निदेषक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी संदेष को पढ़कर सुनाया जबकि निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने उप-राष्ट्रपति महोदय श्री हामिद अंसारी द्वारा जारी संदेष को पढ़कर सुनाया। 

श्री अरबिन्द प्रसाद, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी ने इस अवसर पर मुख्य सतर्कता आयुक्त के संदेष को पढ़कर सुनाया। उन्होंने सीसीएल मुख्यालय, रांची तथा सभी क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का मुख्य थीम है ‘‘सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आम-जन की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है(“Public participation in promoting Integrity and eradicating Corruption”)। उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग का यह सत्त प्रयास रहा है कि कंपनी के सभी कर्मी निर्भय होकर नियम एवं कानून का पालन करते हुए अपना कार्यनिष्पादन करें। श्री प्रसाद ने कहा की भ्रष्टाचार रोकने की कोई भी मुहिम आम-जन की सहभागीता के बिना संभव नहीं है, इसलिए सीवीसी द्वारा यह विषय चुना गया। सीसीएल झारखंड की जनता की भागीदारी बढ़ाने हेतु सतर्कता जागरूकता सप्ताह में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस वर्ष सीवीसी द्वारा ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ में "Integrity Pledge” (सत्यनिष्ठा की शपथ) की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए सीवीसी के वेबसाईट पर इसका लिंक भी दिया गया है जिसके माध्यम से भारत के सभी नागरिक ‘सत्यनिष्ठा’ की शपथ ले सकते हैं जिसका एक सर्टिफिकेट भी उन्हें सीवीसी द्वारा जारी किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहॉ इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहॉ भी सामूहिक रूप से शपथ लिया जा सकता है। श्री प्रसाद ने कहा कि एक लोकसेवक होने के नाते सतर्कता जागरूकता अभियान में आप सभी कर्मियों का सहयोग अपेक्षित है।
भ्रष्टाचार उन्मुलन से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक ‘‘मंगरा का रिटायरमेंट’’ का आयोजन किया गया जिसे कर्मियों ने खूब सराहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेष दिया गया कि कर्मी निष्पक्षता, ईमानदारी, नैतिकता और सत्यनिष्ठा के साथ कार्यनिष्पादन करें जिससे निष्चय ही कंपनी, राज्य और देष प्रगति पर सतत अग्रसर होगा। 
अवसर विषेष पर ’’सतर्कता जागरूकता मार्च’’ जो मुख्यालय दरभंगा हाउस से जवाहर नगर कॉलोनी, कांके रोड तक आयोजित किया गया जिसे मुख्य अतिथि श्री सिंह ने झंडा दिखाकर (Flag off)  विदा किया। सतर्कता जागरूकता मार्च में मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, निदेषगण सहित बड़ी संख्या में कर्मियों ने उत्साह से भाग लिया। 


विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)