सीसीएल के दो दिवसीय मेगा "रोजगार मेला" का समापन
421 अभ्यार्थियों का 34 कंपनियों ने साक्षात्कार लिया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 21-10-2016




भारत जैसे युवा देश के मानव संसाधन की क्षमता के सर्वोत्तम उपयोग के लिए हमें अपने युवाओं का कौशल विकास करना अनिवार्य है। भारतीय अर्थव्यवस्था में कौशल की कमी को पूरा करने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने कौशल भारत जैसी एक महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी योजना को बल देते हुए सीसीएल कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार झारखंड के ग्रामीण अंचलो के युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया है, जिससे खास तौर से परियोजना प्रभावित परिवार लाभान्वित हो सके। इन कार्यक्रमों का मूल उद्देष्य युवाओं को रोजगारपरख एवं स्वावलंबी बनाना है। सीसीएल अपने कमांड क्षेत्रों में आईटीआई, मल्टी स्कील डेवलपमेंट सेंटर (एमएसडीसी), माईनिंग सिरदार, मोबाईल रिपेयर आदि व्यवासायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इन मुहिम के जरिये सीसीएल ने अपने सभी स्टेकहोल्डरो से एक विष्वसनिय संबंध स्थापित किया है। 

इस उत्कृष्ठ एवं दूरदर्शी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी श्री गोपाल सिंह के उर्जावान नेतृत्व में इन शिक्षित युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस तरह के रोजगार मेले कंपनियों और अभ्यार्थियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराते हैं जिससे दोनों के महत्वपूर्ण समय और पैसे की बचत हो। इस तरह के रोजगार मेला देष की आई.टी. कंपनियों में इंजीनियरों के पद भरने के लिए काफी प्रचलित है, लेकिन सीसीएल देष की पहली सरकारी उपक्रम है जिसने रोजगार मेला का आयोजन ईलेक्ट्रीषियन, वेल्डर, फीटर आदि के पद पर नियुक्ति के लिए किया है, वो भी झारखंड के ग्रामीण अंचलो एवं सूदूर क्षेत्र के युवाओं के लिए जिन्होंने अपने सपने में भी इसके बारे में नहीं सोचा होगा। 

सीसीएल ने इस वर्ष के प्रारंभ में जनवरी और अप्रैल माह में एमएसडीसी के छात्रों के लिए ‘‘रोजगार मेले’’ का आयोजन किया था। जिसमें 43 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ था। साथ ही आईटीआई बरकाकाना के पहले बैच के सभी छात्रों का कैम्पस प्लेषमेंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है। 

इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सीसीएल मुख्यालय के "विचार मंच" में 20 और 21 अक्टूबर को दो दिवसीय "रोजगार मेला" का आयोजन किया गया। इस ‘‘रोजगार मेला’’ में सीसीएल के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मियों के आश्रित कुल 514 युवाओं के रोजगार के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षत्कार के लिए आमंत्रित किया गया। रोजगार मेले के अंत में कुल 421 युवाओं का साक्षात्कार विभिन्न कंपनियों द्वारा लिया गया। रोजगार मेले में एलएनटी, एचईसी, कमिन्स, टाटा पावर, उषा मार्टिन, एलिसन, एसटीआई, मार्केंटिंग जैसी 34 कंपनियां शामिल हुई। सभी कंपनियां अपने प्रबंधन से विचार-विमर्ष करने के उपरांत शीघ्र ही साक्षात्कार के परिणाम घोषित करेंगी। 

"इस रोजगार मेले से कंपनियों और अभ्यार्थियों को जुड़ने का एक अवसर मिला है जो दोनों के लिए परस्पर रूप से लाभान्वित करेगा" ये कहना था रोजगार मेले में भाग लेने वाले एक कंपनी के प्रतिनिधि का। रोजगार मेले के आयोजन के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि एवं अभ्यार्थि सीसीएल एवं सीएमडी श्री गोपाल सिंह के प्रति कृतज्ञ थे। उनका कहना था कि ग्रामीण अंचलों के युवाओं को स्वावलंबी एवं अपने पैरो पर खड़े होने के लिए यह मेला बेहद ही महत्वपूर्ण है। मेले में आए युवा अभ्यार्थियों इस अवसर को लेकर उत्साहित थे और उनके चेहरे पर आषा की किरण थी। 
विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)